Friday, December 6, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनअनुपमा का टूटेगा विश्वास, सामने आएगा वनराज काव्या का सच।

अनुपमा का टूटेगा विश्वास, सामने आएगा वनराज काव्या का सच।

शो से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा शादी का जोड़ा और वरमाला पहने अपने कमरे में जाती है. कमरे में वो वनराज और काव्या को साथ में देख लेती है. वनराज काव्या को आई लव यू बोल रहा होता है. अनुपमा ये सब देख-सुन लेती है और शॉक्ड रह जाती है.

anupma_jstnews
anupma_jstnews

राजन शाही का शो ‘अनुपमां’ जब से शुरू हुआ है तब से चर्चा में बना हुआ है. शो ने टीआरपी लिस्ट में भी अपनी जगह बनाई हुई है. इन दिनों सीरियल में अनुपमा और वनराज की दोबार शादी का सीक्वेंस दिखाया जा रहा है. लेकिन इसमें ट्विस्ट ये है कि वनराज, अनुपमा से शादी से पहले काव्या के साथ शादी करने जा रहा है.

anupama.._jstnews
anupama.._jstnews

अनुपमा के साथ धोखा
स्टार प्लस ने शो से जुड़ा एक नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा शादी का जोड़ा और वरमाला पहने अपने कमरे में जाती है. कमरे में वो वनराज और काव्या को साथ में देख लेती है. वनराज काव्या को आई लव यू बोल रहा होता है. अनुपमा ये सब देख-सुन लेती है और शॉक्ड रह जाती है.

annupama_jstnews
annupama_jstnews

स्टार प्लस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- एक विश्वासघात इतना आहत करता है कि परिवार को चकनाचूर कर देगा! अनुपमा इससे कैसे निपटेगी?

हो रही अनुपमा और वनराज की शादी
बता दें कि वनराज का काव्या के साथ अफेयर चल रहा है. इसके बारे में अनुपमा को कुछ नहीं पता है. वो वनराज पर आंखें बंद करके विश्वास करती है. अब आने वाले दिनों में अनुपमा और वनराज अपनी 25वीं शादी की सालगिरह मनाने जा रहे है. घरवाले दोनों की दोबारा शादी करा रहे हैं. घर में हल्दी-मेहंदी के फंक्शन चल रहे हैं.

anupamaa001_jstnews
anupamaa001_jstnews

दूसरी तरफ वनराज ने काव्या से वादा किया है कि वो अनुपमा से दूसरी शादी करने से पहले काव्या से शादी करेगा. शो में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है.

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img