Thursday, May 2, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedसंचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत, हरी झंडी दिखाकर रैली को किया...

संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत, हरी झंडी दिखाकर रैली को किया गया रवाना- जिलाधिकारी

आजमगढ़/सूरज सिंह –जिले में एक अप्रैल से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत सोमवार को कलेक्ट्रेट से रैली निकाल कर की गई। डीएम विशाल भारद्वाज के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इंद्र नारायण तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत धुर्वे समेत तमाम विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। संचारी रोगों के नियंत्रण अभियान के साथ ही दस अप्रैल से दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर बुखार, खासी, टीबी और फाइलेरिया रोगी की सूची तैयार करेंगे। इसके अलावा आने वाली गर्मी में हीट वेव से बचाव को लेकर लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। विशेष संचारी रोग अभियान एक अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल चलेगा। अभियान के दौरान पंचायती राज, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग और नगर विकास सहित अन्य विभाग की मदद ली जाएगी। अभियान में पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामों में नालियों की सफाई, जल भराव समाप्त करने के साथ उथले हैण्ड पम्पों का चिंहीकरण करेंगे। साथ ही इंडिया मार्का दो हैण्ड पम्प की मरम्मत कराएंगे। शिक्षा विभाग स्कूलों में बच्चों को जागरूक करने के साथ पोस्टर प्रतियोगिता बाद-विवाद समेत अन्य का आयोजन करेंगे। कृषि विभाग द्वारा ग्रामों में ग्रामवासियों की गोष्ठियों को आयोजित चूहा, छछुंदर समेत अन्य के नियंत्रण करनेके साथ उनका संवेदीकरण का कार्य करेगी। बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मदद से कुपोषित बच्चों का चिन्हिकरण कर अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराएंगे। नगर पालिका व नगर पंचायतों द्वारा अपने अधीन आने वाले नगरीय क्षेत्रों में नियमित रूप से नालियों की सफाई एवं कूड़ा निस्तारण के साथ-साथ रोस्टर बनाकर सभी वाडों में लार्वानाशक स्प्रे के साथ फॉगिंग का कार्य किया जायेगा। 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान संचालित किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए आशा कार्यकत्री घर घर जाकर सर्दी, खासी, बुखार और टीबी से ग्राषित लोगो का सर्वे का कार्य करेगी। इसके साथ ऐसे मकान जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया जाएगा स्वास्थ्य विभाग को उनकी जानकारी को उपलब्ध कराएंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इंद्र नारायण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया एक अप्रैल से विशेष संचारी रोग अभियान संचालित किया जाएगा, इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img