Sunday, May 19, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedसड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत 17 जुलाई को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ...

सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत 17 जुलाई को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ कार्यक्रम का होगा आयोजन’,,  जन प्रतिनिधियों को बनाएं मुख्य अतिथि- दयाशंकर सिंह

जनसागर टुडे

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दयाशंकर सिंह ने बताया कि 17 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाये जाने वाले ‘‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा‘‘ के अन्तर्गत परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक दिन कार्य योजना बनाकर इसे क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने परिवहन विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मा०सांसद व मा० विधायकगण एवं अन्य जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुये उद्घाटन समारोह में उन्हें बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित करेंगे।परिवहन मंत्री ने बताया कि 17 जुलाई,2023 को पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी बस स्टेशनों/कार्यशालाओं में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी हेतु प्रचार-प्रसार के लिये बैनर पोस्टर तथा स्टीकर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यालय एवं डिपो, बस स्टेशनों, वर्कशॉप परिसर आदि में बिना हेलमेट लगाये आने वाले समस्त कार्मिकों को सार्वजनिक रूप से सचेत करते हुये कार्यालय परिसर में सूचक बोर्ड लगाया जाएगा एवं भविष्य में दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट लगाये कार्मिकों का प्रवेश निषिद्ध करते हुये उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन निगम के बस स्टेशनों पर यात्रियों को जागरूक करने के लिये ध्वनि विस्तारक यन्त्र से सड़क सुरक्षा की जानकारी के प्रसारण के साथ यथास्थिति एलईडी द्वारा लघु फिल्म चित्र आदि दिखाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गवां रहे हैं। लोगों की सुरक्षित यात्रा के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम पूरे प्रदेश में वृहद पैमाने पर सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन कर रहा है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img