Friday, April 26, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRबुजुर्ग दंपत्ति से हुई 3 लाख की लूट का साहिबाबाद पुलिस ने...

बुजुर्ग दंपत्ति से हुई 3 लाख की लूट का साहिबाबाद पुलिस ने किया खुलासा, लूटी गई रकम में से 170000 बरामद

 

जनसागर टुडे

साहिबाबाद।  लाजपतनगर क्षेत्र में 12 अप्रैल को हुई बुजुर्ग दंपति से 3 लाख रुपए लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस लूट को अंजाम देने वाले  मुरादाबाद के भातू गैंग के    गुरु-चेले को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं औऊ घटना में शामिल इनके दो साथी अभी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई रकम में से 1.70 लाख रुपए, अवैध हथियार और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की है। पुलिस गैंग के फरार साथियों को भी पकडऩे का प्रयास कर रही है।

कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि 12 अप्रैल को लाजपत नगर निवासी ललित मल्हौत्रा और उनकी पत्नी राजेन्द्रनगर स्थित पीएनबी से 3 लाख रुपए निकाल कर स्कूटी से अपने घर पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने घर के गेट पर पहुंच कर स्कूटी की डिग्गी से रकम भरा बैग निकाल कर अपनी पत्नी को दिया वैसे ही पीछा कर रहे चार बदमाशों में से एक बदमाश दंपति के पास पहुंचा और उनके हाथ से बैग लूटकर स्कूटी सवार अपने साथी के साथ फरार हो गया था। घटनास्थल पर पहुंच कर एसएसपी मुनिराज ने जांच.पड़ताल की और पुलिस को घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी ने बताया कि इसी क्रम में साहिबाबाद पुलिस ने सीमा चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो संदिग्धों को पकड़ा। जिनके कब्जे से अवैध हथियार और 1.70 लाख रुपए बरामद हुए। पूछताछ करने पर आरोपियों की पहचान कस्तूरबा नगर शाहदरा, दिल्ली के अजय कुमार और यशपाल उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। एसएसपी का कहना है कि  आरोपियों का ताल्लुक मुरादाबाद के भातू गैंग से है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के दो साथी पवन उर्फ पवना और पिंटू फरार हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img