Tuesday, May 7, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRसमरसिबल बोरिंग के लिए हाईटेंशन तार से की छेड़छाड़, हादसे की संभावना...

समरसिबल बोरिंग के लिए हाईटेंशन तार से की छेड़छाड़, हादसे की संभावना बढ़ी

जनसागर टुडे

गाजियाबाद- साहिबाबाद थाना क्षेत्र की पप्पू कालोनी की गली नंबर एक में घर के बाहर समरसिबल की बोरिंग करा रहे एक व्यक्ति ने बोरिंग में बाधा बन रही बिजली की हाईटेंशन तारों को अस्थाई बल्ली और रस्सी से सहारे किनारे कर दिया है जिसकी वजह से हाईटेंशन टूटने और हादसा होने की संभावना बन गई है। इस संबंध में विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर समेत शासन को शिकायत भेजी गई है जिसमें विक्रम एंक्लेव उपखंड कार्यालय पर तैनात अवर अभियंता की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए गए हैं। डीएलएफ कालोनी में रहने वाले सुनील शर्मा ने शिकायती पत्र में कहा है कि पप्पू कालोनी की गली नंबर एक में बिजली की 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन से विद्युतापूर्ति होती है। इसी गली में रहने वाले बुंदु सैफी ने अपने घर के बाहर समरसिवल का बोरिंग कराना शुरू किया है। बोरिंग कराने में कोई दिक्कत पेश न आए इसके लिए उसने हाईटेंशन तार को अस्थाई बल्ली और रस्सी से बांध कर किनारे कर दिया है। इससे हाईटेंशन तार में खिचाव बढ़ गया है जिससे तार टूटने के साथ ही हादसा होने की संभावना बढ़ गई है। पत्र में कहा गया है कि अगर हादसे की वजह से कोई जनहानि होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। शिकायतकर्ता ने तत्काल हाईटेंशन तार को पूर्व की भांति ही कराने के साथ ही स्थानीय विक्रम एंक्लेव उपखंड कार्यालय में तैनात जेई की भूमिका की जांच भी कराने की मांग की है । सुनील शर्मा का कहना है कि तीन-चार दिन चलने वाला यह काम बिना पावर कारपोरेशन के अधिकारियों की मौन स्वीकृति के बिना नहीं हो सकता। इस मामले में सुनील शर्मा ने अवैध बोरिंग को रुकवाने और इस अवैध काम में लिप्त पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img