Friday, April 26, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRसाहिबाबाद पुलिस की छत्रछाया में फल फूल रहे कई अवैध कारोबार... ...

साहिबाबाद पुलिस की छत्रछाया में फल फूल रहे कई अवैध कारोबार… पुलिस की मिलीभगत से चल रहा मसाज सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी, सट्टा, गांजा और शराब का धंधा

जनसागर टुडे

गाजियाबाद – जिला गाजियाबाद में साहिबाबाद थाना ही एक ऐसा पुलिस थाना है जहां पर अपनी पोस्टिंग करवाने के लिए लोग अपनी पैरवी लगवाने में पीछे नहीं रहते थे ! लेकिन जब से साहिबाबाद थाना क्षेत्र की कई पुलिस चौकिया बट कर थाना टीला मोड़ चौकी मे पहुंच गई है तब से साहिबाबाद पुलिस की कमाई शायद काफी घट गई है ! अपनी इतनी कमाई की पूर्ति करने के लिए साहिबाबाद पुलिस ने अपने क्षेत्र में कई अवैध कारोबार शुरू करा दिए हैं जिन के बदले उन्हें सुविधा शुल्क के रूप में अच्छी-खासी रकम अवैध कारोबार करने वालों द्वारा मिल जाती है ! थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शालीमार गार्डन की चौकी एक ऐसी चौकी है जहां सबसे ज्यादा अवैध कारोबार धड़ल्ले के साथ चल रहे हैं ! अवैध कारोबार करने वालों की पुलिस के साथ कुछ इस तरह सेटिंग होती है कि यदि वहां के चौकी प्रभारी एवं उनकी टीम को पुलिस कप्तान द्वारा बदल भी दिया जाए तब भी वह आने वाले नए चौकी प्रभारी को पुराने चौकी प्रभारी द्वारा कमाई के सारे रास्ते बता दिए जाते हैं ! शालीमार गार्डन क्षेत्र का सबसे बदनाम एरिया 80 फुटा रोड बन चुका है यहां पर शायद ही कोई ऐसा कारोबार होगा जो नहीं चल रहा होगा ! अवैध कारोबार करने वाले भी बड़े गर्व के साथ कहते हैं कि जब हम यहां की पुलिस को पैसे देते हैं तो भला हमें डर किस बात का ! अगर खानापूर्ति के नाम पर इन अवैध कारोबारियों को बंद करने के लिए पुलिस पहुंचती भी है तो उससे पहले उन कारोबारियों को सूचना दे दी जाती है जिसके कारण वह सतर्क हो जाते हैं ! शालीमार गार्डन की 80 फुटा रोड पर सट्टा जुआ शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिन का प्रमुख कारण वहां के स्थानीय पुलिस का उनके साथ मिला होना है ! सिर्फ शालीमार गार्डन ही नहीं बल्कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई जगहों पर मसाज सेंटर का कारोबार चल रहा है जहां पर मसाज सेंटर तो सिर्फ नाम का है बल्कि वहां पर जिस्मफरोशी का कारोबार चलाया जा रहा है ! ऐसे कारोबार शालीमार गार्डन राजेंद्र नगर लाजपत नगर एवं डीएलएफ कॉलोनी में चलाए जा रहे हैं जिन के बदले पुलिस को सुविधा शुल्क देकर चुप करा दिया जाता है ! ऐसे कारोबार को बढ़ावा देने वाले कुछ पुलिसकर्मी खाकी को शर्मसार करने का काम कर रहे हैं !

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img