Monday, May 6, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRसाहिबाबाद थाना पुलिस पर आरोप... पैसा लिया था छोड़ने के लिए दिखा...

साहिबाबाद थाना पुलिस पर आरोप… पैसा लिया था छोड़ने के लिए दिखा दी बरामदगी

जनसागर टुडे

गाजियाबाद-थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा सिगरेट चोरों और चोरी का माल खरीदने वाले लोगों को पकड़कर जो वाह वाही लूटी गई है उस पर परिवार जन प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं।
थाना साहिबाबाद पर आए दुकानदारों के परिजनों भारती, लक्ष्य तथा आसिफ खान आदि ने बताया कि उनके परिवार के लोग चोर नहीं है और ना ही चोरी का माल खरीदते हैं। उन्होंने अपने पड़ोसी दुकानदार के विश्वास पर माल खरीदा था।आरोप है कि थाना साहिबाबाद पुलिस ने उन्हें रात में घर से पकड़ा था और जब उन्होंने उन्हें छोड़ने की बात कही तो उनसे एक-एक लाख रुपये छोड़ने की एवज में पुलिस ने लिये थे। लेकिन आरोप है इन लोगों को छोड़ने की एवज में लिया गया पैसा उन्हीं से बरामदगी दिखा दी है।
दूसरा यह भी आरोप है कि पुलिस ने मुख्यआरोपी को तीन लाख रुपये लेकर के छोड़ दिया गया है, जिससे उन्होंने माल खरीदा था।
अब सच क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन जांच कौन करेगा यह यक्ष प्रश्न है। परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप साहिबाबाद पुलिस द्वारा बनाया गया रस्सी का सांप और सांप की रस्सी को दर्शाने का काम कर रहा है ! ऐसा लगता है कि गुड वर्क दिखाने के चक्कर में साहिबाबाद पुलिस कुछ भी कर सकती है

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img