Sunday, May 19, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRजिला कारागार गाजियाबाद में चली अब तक की सबसे बड़ी कोविड वैक्सीनेशन...

जिला कारागार गाजियाबाद में चली अब तक की सबसे बड़ी कोविड वैक्सीनेशन ड्राईव,,  एक दिन में लगाई गई 2605 बंदियों को कोविशील्ड वैक्सीन की द्वितीय डोज़

जनसागर टुडे

गाजियाबाद- जिला कारागार गाजियाबाद में अब तक की सबसे बड़ी कोविड वैक्सीनेशन ड्राईव चलायी गयी , जिसमें एक ही दिन में कारागार चिकित्साधिकारी द्वारा परामर्शित 2605 बंदियों को कोविशील्ड वैक्सीन की द्वितीय डोज़ तथा 325 बंदियों को प्रथम डोज़ लगाई गयी । अब तक किसी भी कारागार में बंदियों को एक दिन में इतनी अधिक संख्या में कोविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन नहीं लगायी गयी है । उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जिला कारागार गाज़ियाबाद में निरुद्ध सभी बंदियों एवं पूर्व से तैनात कारागार स्टाफ को परिजनों सहित वैक्सीनेट किया जा चुका है तथा पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा चयनित नवनियुक्त 10 जेल वार्डर को भी वैक्सीनेट किया गया । जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि 27 सितंबर  2021 तक कारागार में निरुद्ध सभी बंदियों को वैक्सीन एक डोज़ लग चुकी है तथा शत – प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है ।  वैक्सीनेशन कार्यक्रम  आलोक सिंह जेल अधीक्षक , वरिष्ठ चिकित्सा परामर्शदाता डा. एम . के  तोमर , जेलर  ब्रजेन्द्र सिंह , उपजेलर ए .के . झा , उपजेलर  शेलेश कुमार सिंह , उपजेलर ए 0 के 0 सिंह , उपजेलर  विजय कुमार गौतम , उपजेलर  शिवानी यादव , हेड जेल वार्डर  शिवकुमार शर्मा द्वारा विशेष सहयोग प्रदान कर वैक्सीनेशन कराया गया ।  आलोक सिंह ने कहा कि वैक्सीनेशन ड्राईव में विशेष सहयोग के लिए डा 0 एन 0 के 0 गुप्ता सी 0 एम 0 ओ 0 , डा 0 मथुरिया ए 0 सी 0 एम 0 ओ 0 एवं डा 0 भारत भूषण प्रभारी सी ० एच ० सी ० डासना धन्यवाद के पात्र हैं ।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img