Tuesday, May 7, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRपरिवहन निगम ने कोविड  से बचाव व सड़क सुरक्षा नियमों से चालकों ,...

परिवहन निगम ने कोविड  से बचाव व सड़क सुरक्षा नियमों से चालकों , परिचालकों एवं यात्रीगणों को किया जागरूक

जन सागर टुडे
गाजियाबाद – उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार ‘ द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह ” दिनांक 24 नवंबर.2021 से 30. नवंबर.2021 तक मनाया जा रहा है । इसी क्रम में मंगलवार को कौशाम्बी डिपो पर परिवहन निगम के सहयोग से कोविड -19 से बचाव व सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित किए गए कार्यक्रम में चालकों / परिचालकों एवं यात्रीगणों को जागरूक किया गया । कार्यक्रम में एआरटीओ ( प्रवर्तन )  प्रणव झा , क्षेत्रीय प्रबन्धक , उ प्र प  निगम , गाजियाबाद  ए 0 के 0 सिंह , सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक , कौशाम्बी  नरेन्द्र कुमार तथा परिवहन निगम के कर्मचारी एवं चिकित्सा विभाग के चिकित्सक उपस्थित थे । कार्यक्रम में परिवहन निगम के कौशाम्बी डिपो पर ही हैल्थ कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें चालकों , परिचालकों का हैल्थ चेकअप करते हुए उनको कोविङ -19 के बचाव की जानकारी प्रदान की गयी ।  प्रणव झा , एआरटीओ ( प्रवर्तन ) गाजियाबाद द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपस्थित चालक , परिचालक एवं यात्रीगणों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित यातायात नियमों का अनुपालन करने की अपील की गयी । उक्त कार्यक्रम के पश्चात जनपद के समस्त ए 0 आर 0 टी 0 ( प्रवर्तन ) एवं यात्री ,मालकर अधिकारी द्वारा अनाधिकृत रूप से संचालित बसों के विरूद्ध अभियान चलाया गया , जिसमें 13 बसों को चालान  निरूद किया गया ।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img