Friday, May 3, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRनोएडाजिले में 90 हजार से अधिक को मिला निशुल्क राशन : चमन...

जिले में 90 हजार से अधिक को मिला निशुल्क राशन : चमन शर्मा

जन सागर टुडे संवाददाता

नोएडा। जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जनपद की सभी राशन की दुकानों पर पारदर्शिता के साथ निशुल्क राशन वितरण करवाया जा रहा है। सरकार की मंशा के अनुरूप सभी कार्यक्रमों को पारदर्शिता के साथ संचालित करने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भी राशन वितरण का कार्य जिला पूर्ति अधिकारी एवं उनके विभागीय अधिकारी गण सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी क्रम में आज दादरी नगर क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर एवं नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित की उपस्थिति में प्रधानमंत्री गरीब योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण कराया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी राशन की दुकानों पर वर्तमान में कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित हो मास्क का सभी नागरिक प्रयोग करें एवं अन्य प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर राशन की दुकानों का गहन स्थल किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान तक 90000 से अधिक पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क राशन वितरण सुनिश्चित किया गया है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img