Saturday, April 20, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRनोएडा स्टेडियम में संपन्न हुई महाकौथिग 2022 की बैठक

नोएडा स्टेडियम में संपन्न हुई महाकौथिग 2022 की बैठक

जनसागर टुडे

नोएडा -नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए में महाकौथिग की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बार महाकौथिग 5 दिवसीय है जो 21 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 तक चलेगा ।
मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान  ने बताया कि इस बार का महाकौथिग का मंच महासू देवता के मंदिर का बनेगा। महासू देवता जी का मंदिर उत्तराखंड में जौनसार जिले के हनोल गांव में स्थित है महासू का अर्थ है महाशिव । उत्तराखंड की लोक संस्कृति रीति रिवाज औद्योगिक विकास एवं धार्मिक परंपराओं व प्रगति का अद्भुत संगम आप सभी को एक ही जगह नोएडा स्टेडियम मे देखने को मिलेगा। सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान स्वर कोकिला कल्पना चौहान, उपेन्द्र पोखरियाल, संरक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, अध्यक्ष सौरभ धस्माना, मुकेश लखेरा, आदित्य घिल्डियाल, महासचिव इंदिरा चौधरी, मीडिया प्रभारी रजनी जोशी, सुनीता बिष्ट, प्रभा बिष्ट, विकास शाह, सुबोध थपलियाल, तानिया आर्य, कैप्टन वाई एस रावत, एस पी चमोली, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, रेखा चौहान, सुनीता ध्यानी, देवेंद्र रावत, राजेंद्र सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह रावत, हेमंत जोशी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, बीना कोठारी सुनीता पवार, नीरज पवार, मुकेश सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img