Friday, April 26, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRप्रवासी महासंघ द्वारा आयोजित छठोत्सव में... शाम को पहली अध्य एवं 31 अक्टूबर की...

प्रवासी महासंघ द्वारा आयोजित छठोत्सव में… शाम को पहली अध्य एवं 31 अक्टूबर की सुबह दिया जाएगा दूसरा अघ्य – आलोक वत्स

जनसागर टुडे
नोएडा । छठ पूजा की तैयारियों को लेकर पूर्वांचल बिहार के सभी समितियों की एक्टिविटी पूरी तरह से तेज हो चुकी है ! इसी कड़ी में प्रवासी महासंघ नोएडा द्वारा सेक्टर -21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में छठ पूजा के लिए इस बार विशेष व्यवस्था की गई है । यहां छठ घाट कुंड की लंबाई 130 फीट रखी गई है । छठ घाट पर लगभग डेढ़ लाख छठ व्रतियों के पहुंचने का अनुमान है । नोएडा के हाजीपुर , सेक्टर -104 में आयोजित एक प्रेस वार्ता में प्रवासी महासंघ नोएडा के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि इस वर्ष भी छठोत्सव का आयोजन 30 अक्टूबर की शाम को पहली अध्य एवं 31 अक्टूबर की सुबह दूसरा अघ्य दिया जायेगा । छठ पूजा के लिए स्टेडियम परिसर में ही एक विशाल घाट का निर्माण नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से किया गया है । जहां छठ पूजा का अध्य दिया जायेगा । आलोक वत्स ने बताया कि छठ पूजनोत्सव के अवसर पर धार्मिक व सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन सांय 4 बजे से रखा गया है । जिसमे प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना अनु सिन्हा एवं भोजपुरी संगीत के कई लोकप्रिय और नामी कलाकार भाग ले रहे है । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद डा . महेश शर्मा , अतिविशिष्ट अतिथि नोएडा विधायक पंकज सिंह , विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष उत्तर प्रदेश महिला आयोग विमला बाथम समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे । उन्होंने बताया कि महासंघ द्वारा इस वर्ष स्व . सुरेश तिवारी स्मृति सम्मान एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन को दिया जायेगा । प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष आलोक वत्स , कार्यकारिणी अध्यक्ष टीएन चौरसिया , सुधीर राय , अवधेश राय , जितेंद्र सिंह , सोनू राय , छाया राय , अंजनी कुमार , विकास तिवारी , मीनाक्षी साही , मिथिलेश राय , अभिनव पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहें ।
आयोजित किए गए प्रेसवार्ता में लोगों को जानकारी देते हुए अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि
 प्रवासी महासंघ नोएडा के छठ उत्सव में स्व . सुरेश तिवारी स्मृति सम्मान से एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन सम्मानित होंगे !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img