Friday, December 6, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजन''भारत सीमवा से चीन के भगावा,, गीत से चिंटू सागर व बृजमोहन...

”भारत सीमवा से चीन के भगावा,, गीत से चिंटू सागर व बृजमोहन दास ने जगाई देशभक्ति की भावना

जन सागर टुडे

वाराणसी -भोजपुरी सिनेमा जगत के लोकप्रिय भोजपुरी गायक एवं एक्टर चिंटू सागर ने हर बार की तरह इस बार भी अपने एक देश भक्ति गीत ”भारत सीमवा से चीन के भगावा,, से श्रोताओं के मन में देशभक्ति की भावना जगाने का काम किया ! चिंटू सागर एवं बृजमोहन दास के स्वर में गाया हुआ या देश भक्ति संगीत चर्चाओं में रहा और दर्शकों से वाहवाही बटोरने का काम किया ! इस गीत के जरिए चिंटू सागर एवं बृजमोहन दास ने चीन को ललकार ते हुए कहा कि यदि चीन ने भारत की सीमा में घुसने की हिम्मत की तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा जिस दिन भारत में चीन का सामान पूरी तरह से बैन हो जाएगा उस दिन चीन के भूखे मरने की नौबत आ जाएगी ! अपने इस गीत के जरिए बृजमोहन दास एवं चिंटू सागर ने भारत देश की सरहद पर तैनात जवानों के हौसले को बढ़ाने का काम किया है ! चिंटू सागर ने देश की जनता से निवेदन किया है कि सरहद पर खड़े जवानों एवं उनके परिवार के सम्मान में सदैव आगे रहे !

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img