Wednesday, October 9, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनअनुपमा लेगी ये बड़ा फैसला, सामने आ जाएगा वनराज का सच

अनुपमा लेगी ये बड़ा फैसला, सामने आ जाएगा वनराज का सच

स्टार प्लस के चर्चित सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) के आनेवाले एपिसोड में दिलचस्प ड्रामा देखने को‍ मिलेगा. पहले यह देखा गया कि अनुपमा अपने पति वनराज और काव्या को साथ कमरे में बेहद करीब देखकर बुरी तरह टूट जाती है. लेकिन अनुपमा अगले दिन इस बात को पूरी तरह से भूल जाती है जिससे वनराज का डर खत्‍म हो जाता है. अनुपमा की दोस्‍त देविका भी रिलेक्‍स हो जाती है | लेकिन समर को यकीन है कि कुछ बड़ा हुआ है.|

jst_news
jst_news

देविका रीयल में अनुपमा के लिए परेशान है जबकि राखी सिर्फ ड्रामा देखना चाहती हैं. बा राखी को ताना मारती हैं, जबकि किंजल जरूरत के इस समय में परिवार का समर्थन करती है. समर परेशान है और उसे पूरा यकीन है कि वनराज ने अनुपमा के साथ कुछ गलत किया है. आनेवाले‍ एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है.अनुपमा, वनराज को सामने देख कर डर जाती है. वह उसे खुद से दूर धकेल देती है, इसे देखकर देविका सदमे में आ जाती है. अभी तक आपने देखा कि वनराज और अनुपमा शादी कर लेते हैं. बाद में काव्या वनराज से अपना अधिकार मांगती है|

jst_news
jst_news

अनुपमा की याद आ जाता है कि उसने वनराज और काव्‍या को बेडरूम में साथ देखा था. वह वनराज को दूर धकेल देगी. देविका चौंक जाएगी और जान जाएगी कि वनराज ने कुछ गलत किया है. क्‍या देविका सच्‍चाई का पता लगा पाएगी|

अनुपमा को काव्‍या और वनराज के एक्‍सट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चल चुका है और वह स्तब्ध है. वह विश्वास ही नहीं कर पा रही है कि उसके साथ धोखा हुआ है. आने वाले एपिसोड में समर और परिवार अनुपमा से सवाल करेंगे कि क्या हुआ और वह इतने अविश्वास में क्यों है.|

jst_news
jst_news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img