Thursday, March 28, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedबेटियों के नाम से होगी घरों की पहचान, अधिकारियों ने गांवों में...

बेटियों के नाम से होगी घरों की पहचान, अधिकारियों ने गांवों में शुरू की नई पहल

बेटियों को लेकर सामाजिक बदलाव की शुरुआत गांवों से हो गई है। अधिकारियों के प्रयास से गांवों में घर की पहचान बिटिया के नाम से होने लगी है। मुजफ्फरनगर जनपद में मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले में अब तक 260 मकानों पर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा चुकी है।

name_jstnews
name_jstnews

मुजफ्फरनगर जिले में इस समय मिशन शक्ति अभियान चल रहा है। इस अभियान में जिला प्रोबेशन अधिकारी 30 सितंबर से कार्य कर रहे हैं। जिले के दस गांवों को चिह्नित कर इनमें बेटियों की जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में एक नई पहल यह है कि घरों के बाहर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है।

एक गांव में पांच से दस घरों पर यह नेम प्लेट लगी है। विभाग ने अभी तक जिले के आदमपुर, दतियाना, सोंटा, अमीगढ़, तिगरी, रहकडा, छपार में अभियान पूरा कर लिया है। इस अभियान में हाल ही सात गांव के 60 घरों के बाहर बिटिया की नेम प्लेट लगी है। इससे पहले जनवरी में 30 गांवों में 200 घरों पर नेम प्लेट लगाई गई थी।

WhatsApp_jstnews
WhatsApp_jstnews

जिला प्रोबेशन अधिकारी मुशफेकिन ने कहा कि हम दस घरों पर बिटिया के नाम की नेम प्लेट लगाते हैं, तो 70 प्रतिशत सहर्ष स्वीकृति देते हैं। तीस प्रतिशत अभी भी ऐसे हैं, जो विरोध करते हैं।

_jstnews
_jstnews

हमें बेटी के नाम की खुशी बुढ़ाना कस्बे में ऋचा विश्वकर्मा की नेम प्लेट दरवाजे पर लगाई गई, तो पिता सुशील कुमार ने खुशी जताई। सुशील कुमार ने कहा कि अब बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं। हमें खुशी है कि बिटिया की नेम प्लेट गेट पर लगी है। अलमासपुर गांव में दस घरों पर बिटिया की नेम प्लेट लगी है। गांव की गुलशाना कहती हैं कि उसकी बेटी शाहिस्ता के नाम की प्लेट गेट पर लगी है। हमारी बेटी इससे खुश है। हम अपनी बेटी की पढ़ाई पूरी कराएंगे और उसे काबिल बनाएंगे। गांव की सुमन कहती हैं कि उसके घर के बाहर बेटी उर्वशी की नेम प्लेट लगी है। परिवार के सभी लोग खुश है। अब बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।

 

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img