Tuesday, May 7, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमसमाचारआज छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती हैं।

आज छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती हैं।

नवदुर्गा के छठे स्वरूप में मां कात्यायनी (maa katyayani) की पूजा की जाती है. मां कात्यायनी का जन्म कात्यायन ऋषि के घर हुआ था. इसलिए इन्हें कात्यायनी कहा जाता है. इनकी चार भुजाओं में अस्त्र-शस्त्र और कमल का पुष्प है. इनका वाहन सिंह है. ये ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं. गोपियों ने कृष्ण की प्राप्ति के लिए इनकी पूजा की थी.

विवाह संबंधी मामलों के लिए इनकी पूजा अचूक होती है. योग्य और मनचाहा पति इनकी कृपा से प्राप्त होता है. ज्योतिष में बृहस्पति का सम्बन्ध इनसे माना जाना चाहिए. तंत्र साधना में देवी का सम्बन्ध आज्ञा चक्र से होता है. इस बार मां कात्यायनी की पूजा 22 अक्टूबर को की जाएगी.।

jst{_news
jst{_news

कैसी मनोकामनाएं पूरी करती है मां कात्यायनी?

कन्याओं के शीघ्र विवाह के लिए इनकी पूजा अद्भुत मानी जाती है. मनचाहे विवाह और प्रेम विवाह के लिए भी इनकी उपासना की जाती है. वैवाहिक जीवन के लिए भी इनकी पूजा फलदायी होती है. अगर कुंडली में विवाह के योग क्षीण हों तो भी विवाह हो जाता है.

कैसे करें मां कात्यायनी की सामान्य पूजा?

गोधूली वेला के समय पीले अथवा लाल वस्त्र धारण करके इनकी पूजा करनी चाहिए. इनको पीले फूल और पीला नैवेद्य अर्पित करें. इनको शहद अर्पित करना विशेष शुभ होता है.
मां को सुगंधित पुष्प अर्पित करने से शीघ्र विवाह के योग बनेंगे. साथ ही प्रेम संबंधी बाधाएं भी दूर होंगी. इसके बाद मां के समक्ष उनके मन्त्रों का जाप करें.

jst{_news
jst{_news

शीघ्र विवाह के लिए कैसे करें मां कात्यायनी की पूजा?

– गोधूलि वेला में पीले वस्त्र धारण करें
– मां के समक्ष दीपक जलायें और उन्हें पीले फूल अर्पित करें
– इसके बाद 3 गांठ हल्दी की भी चढ़ाएं
– मां कात्यायनी के मन्त्रों का जाप करें
– मंत्र होगा- “कात्यायनी महामाये , महायोगिन्यधीश्वरी।
नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः।।”
– हल्दी की गांठों को अपने पास सुरक्षित रख लें

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img