ताइवान की चिपसेट निर्माता कंपनी मीडियाटेक ने आधिकारिक तौर पर अपने नए प्रोसेसर MT9602 की लॉन्चिंग का एलान कर दिया है। मीडियाटेक के इस MT9602 प्रोसेसर का इस्तेमाल स्मार्ट टीवी में होगा जिसके बाद टीवी को 4K HDR का सपोर्ट मिलेगा। मीडियाटेक के मुताबिक MT9602 को रियल टाइम वीडियो ऑप्टिमाइजेशन के लिहाज से डिजाइन किया गया है जिसका फायदा ऑडियो क्वालिटी में भी मिलेगा।
मीडियाटेक MT9602 में एआई पिक्चर क्वालिटी और एआई ऑडियो क्वालिटी का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें HDMI 2.1a, ग्लोबल HDR और AV1, AVS2 डिकोडर्स का भी सपोर्ट है। मीडियाटेक ने अपने इस MT9602 के साथ टीवी लॉन्च करने के लिए फ्लिपकार्ट और मोटोरोला के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत अल्ट्रा एचडी, एचडी और फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाले टीवी लॉन्च होंगे जिनकी लॉन्चिंग नौ अक्तूबर को होने वाली है।
MT9602 चिपसेट वाले टीवी में डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड का भी सपोर्ट मिलेगा। यह प्रोसेसर डुअल बैंड वाई-फाई को भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा गेमिंग के लिए भी यह प्रोसेसर शानदार होगा। बता दें कि मोटोरोला नौ अक्तूबर को इस प्रोसेसर के साथ भारत का पहला ऐसा स्मार्ट टीवी पेश करने वाला है जिसमें एंड्रॉयड 10 का सपोर्ट मिलेगा।