Thursday, May 2, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedअवैध शराब बिक्री रोकने के लिए गठित हुई आठ अलग-अलग टीम

अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए गठित हुई आठ अलग-अलग टीम

आजमगढ़ / सूरज सिंह –आगामी त्यौहार व लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग ने कर्मचारी-अधिकारियों की आठ टीमों का गठन किया है। ये टीमें अवैध सप्लाई करने वालों पर नजर रखेंगी। इधर, विभाग के गोदामों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि जिले को आठ सर्कल में बांटा गया है। चुनाव में शराब बिक्री डेढ़ से दो गुना बढ़ जाती है। लेकिन बिक्री अवैध शराब की न हो, इसे लेकर आबकारी विभाग ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। जिसे आठ आबकारी निरीक्षक संभाल रहे हैं। आबकारी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि गठित टीम में संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक शामिल किए गए हैं। बताया कि ये टीमें शहर में हर दुकानों, रेस्टारेंटों सहित शहर में आने वाली अवैध शराब के मुख्य पाइंटों पर नजर रखेगी।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img