Friday, May 3, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedआजमगढ़ - आदर्श पब्लिक स्कूल के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया...

आजमगढ़ – आदर्श पब्लिक स्कूल के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

आजमगढ़ / सूरज सिंह – आजमगढ़  के चक्रपानपुर स्थित नरेहथा मे आदर्श पब्लिक स्कूल मैं वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जहां मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के डायरेक्टर राहुल सिंह रहे | वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित सिंह के द्वारा तैयार किया गया था |इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए आए हुए थे। जिसमें बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी अच्छी देख रेखा बच्चों को अच्छा संस्कार देना और बच्चों की पढ़ाई के प्रति गंभीरता से विचार करने के लिए उन्हें भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों की माताओं को बेस्ट चाइल्ड केयर अवार्ड से नवाजा गया। इस परीक्षा फल कार्यक्रम में अध्यापकों को भी उनके अच्छे कार्य शैली के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को अलग-अलग प्रकार के अवार्ड दिए गए।जिसमें प्रथम अवार्ड कक्षा में सत प्रतिशत उपस्थिति के लिए, अकेडमीक अवार्ड,नीट एंड क्लीन अवार्ड,100% मार्क्स अचीवर अवार्ड,टॉपर्स अवार्ड, अवार्ड ऑफ़ द ईयर, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर ,पेरेंट्स अवार्ड, बेस्ट स्टूडेंट रैंक होल्डर अवार्ड, बच्चों में वितरित किया गये। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह ने बताया कि हम अपने बच्चों के अंदर हर तरह के डेवलपमेंट करने की कोशिश में है चाहे वह खेल विभाग हो म्यूजिक विभाग हो आर्ट एंड क्राफ्ट हो स्पीकिंग हो या विद्यालय का कोर्स हो। हम चाहते हैं कि ग्रामीण इलाके में यह जो विद्यालय हैं यह शहरी बच्चों को पूरी तरह से जोरदार टक्कर दे। इस तरह से हम अपने बच्चों को तैयार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अगले सत्र से हम स्कॉलरशिप व्यवस्था भी करने जा रहे हैं जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को जो पढ़ने में बहुत स्कॉलर है उन्हें आर्थिक मदद भी दी जाएगी और उनके पढ़ाई के प्रति जो भी खर्च आएगा वह विद्यालय वहन करेगा। इस अवसर पर पीजीआई के एस.एम.ओ.डॉक्टर बी.के. पटेल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया ये बच्चे ही हमारे देश के आने वाले भविष्य हैं इनका ध्यान रखना और उनका पढ़ाई के प्रति लगाव होना बहुत ही आवश्यक है जिसमें माता-पिता की अहम भूमिका होती है।

विद्यालय के डायरेक्टर राहुल सिंह ने बताया कि विद्यालय में जिस प्रकार से बच्चों ने उन्नति की है इसी प्रकार से आगे और भी सुविधा बच्चों को प्रदान की जाएगी जिससे बच्चे और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। हमारे विद्यालय के बच्चों ने अनेक स्थानों पर प्रतियोगिताओं में अलग-अलग प्रकार के अवार्ड जीते हैं और आगे भी इन्हें प्रशिक्षित करके प्रतियोगिताओं में भेजा जाएगा जिससे ये आगे चलकर के अपने देश का नाम रोशन करेंगे। इसके लिए जिस भी सुविधाओं की आवश्यकता होगी हम विद्यालय में उपलब्ध कराएंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग और विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के अभिभावकगण विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img