Wednesday, May 15, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedपूर्व प्रधान की हत्या का आरोपी शूटर और पुलिस के बीच हुई...

पूर्व प्रधान की हत्या का आरोपी शूटर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, पैरों में गोली लगने से घायल

जनसागर टुडे 

बरदह आजमगढ़ / सूरज सिंह –दिनांक 09 फरवरी 2024 को वादी मुकदमा चन्देलाल यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव निवासी सोनहरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ ने थाना बरदह पर लिखित तहरीर दी थी कि दिनांक 08.02.2024 को वादी के बड़े पिता जी के लड़के रणविजय यादव पुत्र स्वर्गीय रामखेलावन उम्र करीब 50 वर्ष मार्टीनगंज बाजार से सब्जी लेकर शाम करीब 4 बजे घर की तरफ आ रहे थे कि बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के सामने पहुँचे जहाँ पहले से हत्या करने के इरादे से महेन्द्र यादव पुत्र स्वर्गीय रामहित यादव, विरेन्द्र यादव पुत्र रामगनी यादव, फुर्तीलाल यादव पुत्र रामदुलार यादव, सुरेश यादव पुत्र स्वर्गीय गनेश यादव, रामगनी यादव पुत्र स्वर्गीय मंगरू यादव, छोटेलाल यादव पुत्र श्रीपत यादव समस्त निवासी ग्राम सोनहरा थाना बरदह मृतक रणविजय यादव की मोटर साइकिल को रोककर असलहे से फायरिंग करने लगे। जिससे रणविजय यादव की मौके पर मृत्यु हो गयी। मृतक रणविजय यादव की हत्या कराने की साजिश एक महिला ने रची थी।

जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 302/120बी आईपीसी बनाम महेन्द्र यादव पुत्र स्वर्गीय रामहित यादव समेत 07 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक बरदह द्वारा की जा रही थी। 13 फरवरी 2024 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त महेन्द्र यादव, वीरेन्द्र यादव, फुर्तीलाल यादव, सुरेश यादव, रामगनी यादव, छोटेलाल यादव समस्त निवासी ग्राम सोनहरा को बर्रा मोड़ से गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त वीरेन्द्र यादव पुत्र रामगनी यादव के निशान देही पर घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, कमालपुर बेलवाना रोड से बरामद किया गया था। विवेचना के दौरान शूटर दीपचंद उर्फ दीपू निषाद उर्फ सिपाही पुत्र संता निषाद उम्र 28 वर्ष ग्राम गहजी थाना अहरौला आजमगढ़ तथा दो अन्य अभियुक्त हरेंद्र यादव पुत्र खदेरन यादव उम्र 45 वर्ष ग्राम ओरिल गढ़वा थाना पवई, आजमगढ़, व संजय यादव पुत्र झनकू उम्र 28 वर्ष ग्राम खंजहापुर थाना फूलपुर आजमगढ़ का नाम प्रकाश आया। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक बरदह अखिलेश कुमार मौर्य मय हमराह बरौना बाजार में मौजूद थे कि सूचना मिली कि कुछ बदमाश कमालपुर की तरफ से बरौना बाजार की तरफ मोटर साइकिल पर सवार होकर आ रहे है जो किसी घटना को अन्जाम देने के फिराक में है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बरदह मय हमराह कोदहरा चौराहे पर घेराबन्दी करके इन्तजार करने लगे कि कुछ देर में कमालपुर की तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखायी दिए। जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे जिसे पुलिस बल द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार बदमाश मोटर साइकिल मोड़कर तेज गति से भागने का प्रयास किये तथा अनियन्त्रित होकर गिर गये। जिसमें से 02 अभियुक्त हरेन्द्र यादव पुत्र खदेरन यादव ग्राम ओरिल गढ़वा थाना पवई व संजय यादव पुत्र झिनकू यादव ग्राम खन्जहापुर थाना फूलपुर, को पुलिस बल की मदद से पकड़ लिया गया तथा तीसरे बदमाश द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की जवाबी कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक बरदह व एसआई जुबेर अहमद ने आत्मरक्षार्थ नियन्त्रित फायरिंग की जिसमें अभियुक्त के दोनो पैरो में गोली लगी है। जिसे समय करीब 05.00 बजे गिरफ्तार कर उपचार हेतु CHC बरदह ले जाया गया। घायल बदमाश की पहचान दीपचन्द्र उर्फ दीपू निषाद उर्फ सिपाही पुत्र संता निषाद उम्र 28 वर्ष थाना अहरौला के रुप में की गयी ।
जिसके कब्जे से एक तमन्चा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 03 खोखा कारतूस .315 बोर व एक मोटर साइकिल व 150/- रुपया बरामद हुआ। हरेन्द्र यादव व संजय यादव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त हरेन्द्र यादव ने बताया कि रणविजय यादव उर्फ रन्नू ने वर्ष 2021 में लाठी डण्डे से मारपीट कर हाथ व पैर कई जगह से तोड़कर अभियुक्त हरेन्द्र यादव के जीजा अनिल यादव की हत्या कर दिये थे। तभी से मै व अनिल यादव के बहनोई राजेन्द्र यादव पुत्र मिठाई लाल निवासी सोहौली थाना बरदह ,जनपद आजमगढ व मेरा मित्र संजय यादव पुत्र झिनकू यादव निवासी खन्जहा थाना फूलपुर ,जनपद आजमगढ व मेरी बहन शर्मिला यादव व महेन्द्र यादव, विरेन्द्र यादव, फुर्तीलाल यादव, सुरेश यादव, रामगनी यादव, छोटेलाल यादव समस्त निवासीगण ग्राम सोनहरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ सभी ने मिलकर योजना बनायी। रणविजय उर्फ रन्नू की हत्या की योजना के अनुसार करीब छः माह पूर्व कचहरी में मेरी मुलाकात दीपचन्द्र निषाद उर्फ दीपू उर्फ सिपाही व उसके दोस्त आशीष निवासी बिहार जो शातिर अपराधी है, से हुयी और मैने अपने योजना के बारे मे उनको बताया तो उसने कहा कि यह काम मै व मेरा दोस्त कर देगे और काम का दस लाख रुपये लूंगा । फिर मेरा व दीपू का सात लाख रुपये पर मामला तय हुआ। घटना के पूर्व रण विजय के गांव में जाकर मै व संजय उसका घर व मार्टिनगंज में ब्लाक के पास बैठने का अड्डा दीपू व आशीष को दिखाया था तथा आशीष व दीपू बीच बीच में कई बार सोनहरा गांव आये गये और रणविजय उर्फ रन्नू यादव की रैकी किया तथा मेरे परिचितों के यहा रुकते थे। घटना के दिन मैं संजय यादव, आशीष व दीपू चारो आये मै और संजय एक मोटर साइकिल से थे तथा आशीष व दीपचन्द्र निषाद उर्फ दीपू उर्फ सिपाही एक मोटर साइकिल से थे। प्लानिंग के अनुसार मै व संजय, रणविजय यादव के बैठने वाले स्थान पर नजर रखे हुए थे तथा आशीष व दीपचन्द्र निषाद उर्फ दीपू उर्फ सिपाही रण विजय यादव के गांव जाने वाले रास्ते में खडे होकर इन्तजार कर रहे थे कि जैसे ही रणविजय अपनी मोटर साइकिल से घर के लिए निकला कि मै व संजय, आशीष को सूचना देकर पीछे- पीछे लग लिये कि जैसे ही रण विजय बेलवाना गांव में नरेन्द्र सिंह के भठ्ठे के पास पहुंचा कि प्लान के तहत वहां पर महेन्द्र यादव, विरेन्द्र यादव, फुर्तीलाल यादव, सुरेश यादव, रामगनी यादव, छोटेलाल यादव समस्त निवासीगण ग्राम सोनहरा थाना बरदह मौजूद थे और आशीष तथा दीपू व विरेन्द्र यादव अपने अपने पास मौजूद असलहो से रण विजय सिंह उर्फ रन्नू के ऊपर फायर किये। जब हम सभी को इत्मिनान हो गया कि गोली लगने रण विजय की मृत्यु हो गयी तो हम लोग वहा सें अपने-अपने साधन से भाग गए।

*गिरफ्तार  करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

1. प्र0नि0 बरदह अखिलेश कुमार मौर्य थाना बरदह, आजमगढ़

2. उ0नि0 जुबैर अहमद थाना बरदह, आजमगढ़

3. उ0नि0 सुभाष यादव थाना बरदह, आजमगढ़

4.  हे0का0 विहंगल यादव थाना बरदह, आजमगढ़

5. का0 सूरज सिंह थाना बरदह, आजमगढ़

6. का0आशुतोष कुमार थाना बरदह, आजमगढ़

7. का0 विद्याकान्त थाना बरदह, आजमगढ़

8. का0संदीप कुमार शाह थाना बरदह, आजमगढ़

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img