Monday, April 29, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedबारिश और बाढ़ से महानगर में,मलेरिया और डेंगू का प्रकोप बढ़ा,स्वास्थ्य विभाग...

बारिश और बाढ़ से महानगर में,मलेरिया और डेंगू का प्रकोप बढ़ा,स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम से अपील,एहतियात बरतें-अजय गुप्ता

जनसागर टुडे-
गाजियाबाद- उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी अजय गुप्ता ने कहा की जिले में बारिश और बाढ़ के प्रकोप से,मलेरिया और डेंगू से बचाव करें,स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम से अपील,शहर में मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है, कि मलेरिया और डेंगू फैलना शुरू हो गया है,जिससे शहर के नागरिकों को एक डर महसूस होने लगा है,अभी हाल में महानगर के वरिष्ठ समाजसेवी,और उद्योगपति संजीव गुप्ता के भांजे आयुष गोयल,पुत्र राकेश गोयल,जिसकी उम्र मात्र 21 साल थी,जिसको डेंगू ने अपनी लपेट में ले लिया,और नियति के क्रूर हाथों ने एक घर का चिराग बुझा दिया,जो एक बहुत ही दुखद घटना महानगर में हुई,उससे महानगरवासी स्वद है,नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग से विनती है,जहां जहां पानी जमा हो रहा है,उसकी निकासी का प्रबंध करें,और पूरे शहर में दवाई का छिड़काव किया जाए,जिससे किसी और मां का लाल अपनों से दूर ना हो,और नागरिकों से भी अपील है,कि वह अपने घर के आस-पास मच्छरों को पनपने ना दें,अपने परिवार का ध्यान रखें,आज पूरा गाजियाबाद शहर,राकेश गोयल के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पण करता है,और प्रभु से प्रार्थना करता है,बच्चे की नेक आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे,और परिवार को इस अपार दुख सहन करने की शक्ति दे,स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img