Monday, April 29, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशमेरठशिवरात्रि के पावन मौके पर फिरोजपुर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक

शिवरात्रि के पावन मौके पर फिरोजपुर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक

बहसूमा। शिवरात्रि के पावन मौके पर सुबह से ही भक्तों का तांता फिरोजपुर महादेव मंदिर पर लग चुका है फिरोजपुर महादेव मंदिर पर सुबह 4:00 बजे से आरती के बाद जलाभिषेक प्रारंभ हुआ इससे पहले बाबा का सिंगार हुआ उसके बाद शिव के भक्तों ने भोले के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया सावन माह की शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है शिवरात्रि लगते ही मंदिर व शिवालयों मे हर हर महादेव के जयकारे गुजने लगते है। लोगों ने मंदिर में रुद्राभिषेक का जलाभिषेक किया वही कोरोना संक्रमण के चलते ज्यादातर लोगों ने घर पर ही भगवान शिव की पूजा विधि विधान से की। बहसूमा थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने सभी क्षेत्रवासियों को पवित्र शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी है। वहीं भारतीय किसान यूनियन तोमर के मेरठ जिले के युवा जिला अध्यक्ष सनी चौधरी ने कहा कि फिरोजपुर महादेव मंदिर पर शिवरात्रि को बाबा के दर्शन के दूरदराज से लोग आते हैं हालांकि पिछले 2 साल से सावन के महीने में कोरोनावायरस के सक्रिय होने की वजह श्रद्धालुओं की संख्या उतनी नहीं आ पा रही है जितनी प्रतिवर्ष थी बावजूद इसके शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। बहसूमा थाना क्षेत्र के मंदिरों में जहां शिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है वही कोरोना की दहशत भी साफ देखी जा सकती है मंदिरों में आने वाले भक्त जहां कोरोना से बेखबर होकर लापरवाही बरत रहे हैं वही मासूम बच्चे मास्क लगाकर मंदिरों में पहुंच रहे हैं। जबकि बहसूमा पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते नजर आ रही है। मंदिर के पुजारियों का कहना है कि अबकी बार भी शिवरात्रि में कोरोना की दहशत भक्तों में साफ देखी जा सकती है फिरोजपुर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया गया बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक में पूजा के लिए मंदिर में पहुंचे मंदिरों में अभी सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा वही बहसूमा पुलिस थाना प्रभारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में कोविड-19 का पालन सख्ती के साथ कराती नजर आ रही है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img