Sunday, May 19, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशमेरठपूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर किया गया वृक्षारोपण

पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर किया गया वृक्षारोपण

जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह

बहसूमा।  श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज बहसूमा मे पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पौधारोपण किया गया। और लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील भी की गई ।कॉलेज प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ने कहा कि 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में बेहद साधारण परिवार में जन्मे पूर्व राष्ट्रपति ने 40 साल तक डीआरडीओ और इसरो में बिताया था। 1997 में केन्द्र सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया। साल 2002 में उन्होंने भारत के 11 वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी मिसाइल मैन’ के नाम से मशहूर दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर आज देश उन्हे नमन कर रहा है। कलाम को याद करते हुए कहा कि  उन्होंने देश के युवाओं को सदैव नया सोचने व करने के लिए प्रेरित किया । डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी ज्ञान व कर्मठता के अद्वितीय प्रतीक थे जिन्होंने अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत को सशक्त बनाने में लगाया। उन्होंने देश के युवाओं को सदैव नया सोचने व करने के लिए प्रेरित किया। उनका सादगी व आदर्शों से परिपूर्ण जीवन हमें सदैव राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता रहेगा । कॉलेज प्रधानाचार्या भावना चौधरी ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। डॉ. कलाम साहब के महान विचार हम सबको सदा प्रेरित करते रहेंगे।भारत के पहले रॉकेट एसएलवी-3 को बनाने में डॉ अब्दुल कलाम ने अहम भूमिका निभाई तो वहीं पोलर सैटेलाइट लॉन्च वेहिकल (पीएसएलवी) के निर्माण में भी उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही थी। भारत रत्न से सम्मानित डॉ कलाम ने भारत निर्मित पहले मिसाइल पृथ्वी और फिर उसके बाद अग्नि को बनाने में भी अहम योगदान दिया. साल 1998 में भारत ने परमाणु परीक्षण किया था उसमें भी डॉ कलाम की विशिष्ट भूमिका थी।  इस मौके पर कॉलेज का स्टाफ उपस्थित रहा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img