Sunday, May 19, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादतहसील स्तरीय गोवंश संरक्षण समिति की बैठक संपन्न

तहसील स्तरीय गोवंश संरक्षण समिति की बैठक संपन्न

गाजियाबाद  : जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज सदर तहसील कार्यालय में उप जिलाधिकारी सदर डी0पी0 सिंह की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय गोवंश संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई। समीक्षा में उप जिलाधिकारी द्वारा पाया गया कि डासना गोवंश आश्रय स्थल में 67 तथा निडोरी आश्रय स्थल में वर्तमान में 14 गोवंश हैं, जिस पर उप जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि 03 दिन में दोनों स्थलों का निरीक्षण कर अपनी आख्या प्रस्तुत करें। समीक्षा में पाया गया कि ग्राम अटोर, मथुरापुर, मकरेड़ा के आसपास कोई भी गोवंश आश्रय स्थल नहीं है,

अतः वहां पर एक निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल बनाने की संभावना पर विचार किया गया। अधिशासी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि खोड़ा में घूमने वाले निराश्रित गोवंश को उनके द्वारा सेक्टर 62 गौतम बुध नगर स्थित एक गौशाला में भिजवाया जाता रहा है। पशु चिकित्सा अधिकारी डासना द्वारा अवगत कराया गया कि गोवंश आश्रय स्थलों के गोवंश का नियमित परीक्षण व आवश्यकतानुसार उपचार उनके द्वारा किया जा रहा है।

डासना गोवंश आश्रय स्थल से 03 माह पूर्व 08 गोवंश सुपुर्दगी में दिए गए थे जिनकी निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश पशु चिकित्सा अधिकारी डासना को दिए गए। बैठक में तहसीलदार विजय प्रकाश मिश्रा, नायब तहसीलदार प्रतीत सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुनील दत्त प्रजापति, पशु चिकित्साधिकारी डॉ योगेंद्र कुमार के साथ अधिशासी अधिकारी खोड़ा व डासना उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img