Sunday, May 19, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमआलेखरहने की व्यवस्था एक धर्मशाला में कर दी  

रहने की व्यवस्था एक धर्मशाला में कर दी  

जनसागर टुडे संवाददाता

महात्मा आनंद स्वामी आर्य समाज के प्रचार हेतु एक नगर में पहुंचे तो उनके रहने की व्यवस्था एक धर्मशाला में कर दी गयी उनकी सेवा में नियुक्त कार्यकर्ता बहुत ही गुस्सा करने वाला था एक दिन एक सेवा करने वाले व्यक्ति के हाथ से गिलास गिर गया तो उस कार्यकर्ता ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी स्वामी जी ने उसकी रक्षा की तथा उसके घावों पर दवाएं लगायी शाम को आर्य समाज के प्रधान जब स्वामी जी से मिलने पहुंचे तभी वह कार्यकर्ता भी स्वामी जी का भोजन लेकर आ गया स्वामी जी ने कहा कि में कसाई के हाथों से भोजन स्वीकार नहीं करता हूँ आर्य समाज के प्रधान ने स्वामी जी से कहा कि यह तो हवन यज्ञ करने वाला आर्यसमाजी है,स्वामी जी ने सारी घटना प्रधान को बताने के उपरांत कहा कि हिंसा का अर्थ केवल यह नहीं है कि हत्या की जाये जो व्यर्थ में गाली दे मारपीट करें अपना आपा खो दे वह कसाई नहीं है तो क्या है।उस कार्यकर्ता ने उसी दिन क्रोध ना करने का प्रण लिया।

अरुण यादव सपा नेता एवं समाजसेवी गाजियाबाद
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img