Friday, December 6, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशसंविदा पर नौकरी दिलाने वाली महिला को पुलिस ने उठाया

संविदा पर नौकरी दिलाने वाली महिला को पुलिस ने उठाया

जनसागर टुडे /राघवेंद्र सिंह
बलिया :  पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर  कोतवाली पुलिस ने संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला सोनी देवी निवासी राजपूत नेवरी को पकड़ लिया। इधर महिलाओं ने उसके सहयोगी आनंद श्रीवास्तव व अभय नारायण को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। ये दोनों सतनी सराय व लोहापट्टी के रहने वाले हैं। इन तीनों ने मिलकर संविदा में नौकरी दिलाने के नाम पर 550 रुपये वसूल लिए थे। इसके बाद से महिला फरार चल रही थी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
लाकडाउन के दौरान अगस्त में सोनी देवी ने 25 लोगों की एक टीम बनाई। ये सभी जनपद के प्रत्येक ब्लॉकों में जाकर वन विभाग में पौधारोपण करने के संविदा पर नौकरी के लिए इच्छुक महिलाओं से मिले। उनसे आधारकार्ड, फोटो व 550 रुपये लिए। इस तरह नवंबर तक करीब एक हजार महिलाएं इनके संपर्क में आ गईं। इस बीच सोनी ने कुछ महिलाओं को वन विहार व सुरहाताल का भ्रमण भी करवाया। यह भी बताया कि इसी क्षेत्र में पौधारोपण करना है। संविदा की नौकरी नहीं मिलने पर महिलाएं सोनी देवी का चक्कर लगाने लगीं। वह हर बार उन्हे कुछ दिनों में नौकरी देने का सांत्वना देती रही। इसके बाद वह अपने कमरे में अचानक ताला बंद कर फरार हो गई। गुरुवार को विभिन्न ब्लाकों की सैकड़ों महिलाएं उसके घर पहुंच गईं। उसके न मिलने पर उसके सहयोगियों को पकड़ महिलाएं हंगामा खड़ा कर दीं। इसकी खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी को लेकर कोतवाली चली गई। महिलाओं की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सरगना सोनी देवी को उसकी ननद के यहां से पकड़ लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। सतनी सराय चौकी इंचार्ज सुनील सिंह ने बताया कि इस मामले की छानबीन के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img