Monday, April 29, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबाद की ममता शर्मा ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नामित

गाजियाबाद की ममता शर्मा ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नामित

जनसागर टुडे /गौतम कुमार
लोनी। ममता शर्मा सुपुत्री धन सिंह शर्मा ग्राम खानपुर जप्ती लोनी गाजियाबाद को ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए नामित किया गया। ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा ममता शर्मा को सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, मेडल, मास्क, २ पेन मिले है। ममता शर्मा ने सामाजिक उद्यमिता के माध्यम से शैक्षिक सुधार के नाम से ब्रावो वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा कर अपने देश अपने ग्राम और परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी मल्टी टैलेंटेड पर्सनैलिटी के नाम से भी अपना नाम दर्ज किया था। ममता शर्मा ने कहा कि परिश्रम और योग्यता से लगभग हर काम संभव है। महान काम शक्ति से नहीं लगन से होते हैं। जीवन में कभी भी हार मत मानो जब परिस्थितियां गड़बड़ हो, जैसा कि कई बार होती है। जिस राह पर हम चल रहे होते हैं, तो उस पर चढ़ाई ही चढ़ाई हो। जब आप मुस्कुराना चाहते हो, लेकिन आह निकलती हो। जब चिंता हमें नीचे धकेल रही हो, तब अगर हम आराम करना चाहते हैं तो करें। लेकिन कभी भी हार नहीं माने। जिंदगी के मोड़ और घुमाओ भी अजीब है, जैसा हम में से हर व्यक्ति बहुत बार सीखता है और कई असफलताएं पलट जाती है। सफलता, असफलता के भीतर छिपी होती है। शंका के बादलों की एक सफेद किनारी नजर आती है और हम कभी नहीं जान पाते कि हम कितने करीब है। इसलिए संघर्ष करते रहे जब सबसे तेज प्रहार हो, जब सब कुछ बुरा नजर आएं, लेकिन कभी भी हार मत मानो।  पिता धन सिंह शर्मा ने बताया कि ममता ने आत्मबल की शक्ति से असंभव को विपरीत परिस्थितियां होते हुए भी संभव बनाया है। उन्हें हमेशा आगे बढ़ने और आगे चलने इस दुनिया को बदलने की विघ्नों से ना घबराने की शिखरों का मान बदलने की सदैव  सकारात्मक सोच बनाए रखने की प्रेरणा अपने माता-पिता, गुरुजनों, दोस्तों परिवार जनों से मिली है। वर्तमान में ममता शर्मा (अधिवक्ता) प्रेसिडेंट एंड प्रिंसिपल एम.आर.एस. पब्लिक स्कूल राम पार्क एक्सटेंशन, मानव अधिकार मिशन डी. वी. वाइस प्रेसिडेंट वूमेन प्रोटक्शन मेरठ, स्पेशल क्राइम ब्यूरो डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर गाजियाबाद,  स्टूडेंट्स ओलिंपिक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, एग्जीक्यूटिव मेंबर उत्तर प्रदेश ग्लोबल लीडर्स फॉर्म, वर्किंग कमेटी मेंबर ऑल इंडिया एडवोकेट, चेयरमैन गाजियाबाद सपोर्ट फाउंडेशन, लीगल एडवाइजर एंड कन्वीनर शिक्षक कल्याण फाउंडेशन, एजुकेशनिस्ट, करियर काउंसलर, स्पीकर, लेखक है।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img