Thursday, November 14, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनभोजपुरी फिल्म जगत में तेजी से बढ़ रहे एक्टर राज द्विवेदी के...

भोजपुरी फिल्म जगत में तेजी से बढ़ रहे एक्टर राज द्विवेदी के कदम

जनसागर टुडे
वाराणसी- भोजपुरी फिल्म जगत में एक ऐसा नाम तेजी के साथ उभर रहा है जो अब तक लगभग कई स्टारों के एल्बम में लीड एक्टर के काम कर चुका है ! वह नाम कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल जिला महाराजगंज के रहने वाले एवं लोगों के चहेते एक्टर राज द्विवेदी का हैं ! जब जनसागर टुडे की टीम ने राज दिवेदी से खास मुलाकात करते हुए बात की तो उन्होंने बताया कि वह 2007 से एल्बम में लीड कर रहे हैं और अब तक लगभग सभी स्टारों के एल्बम में लीड एक्टर का काम कर चुके हैं ! 9 फिल्मों में उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर का काम भी किया है और चार शार्ट फिल्म में काम कर चुके हैं जिसमें हत्यारिन पत्नी, मंगरुआ के मेहरारू बीया दबंग ,लालच ,बहम प्रमुख है ! इसके अलावा दूल्हा हिंदुस्तानी एवं सजनी चली साजन के घर रिलीज हो चुकी फिल्मों में करैक्टर की भूमिका निभा चुके हैं ! एक्टर राज द्विवेदी ने बताया कि बहुत जल्द आने वाली फिल्म धनवान ,गोरखपुरिया रंगबाज और गुप्त फिल्म में वह सेकंड लीड की भूमिका निभाएंगे ! राज द्विवेदी का भोजपुरी में पहला ट्रेंडिंग सॉन्ग भतार आइए होली के बाद था जिसमें इन्होंने बहुत ही अच्छी भूमिका निभाई है ! एक्टर राज द्विवेदी दर्शकों एवं अपने चाहने वालों से निवेदन किया है कि सभी लोग अपना प्यार और आशीर्वाद उन पर बनाए रखें जिससे कि वह और भी आगे जा सके
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img