Wednesday, May 1, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनखेसारी लाल यादव पहुँचे समर सिंह के स्टूडियो एडीआर म्यूज़िक ज़ोन में...

खेसारी लाल यादव पहुँचे समर सिंह के स्टूडियो एडीआर म्यूज़िक ज़ोन में वाराणसी में

जनसागर टुडे

वाराणसी -सुपरस्टार खेसारी लाल यादव वाराणसी स्थित देसीस्टार समर सिंह के रिकॉर्डिंग स्टूडियो एडीआर म्यूज़िक ज़ोन में पहुंचे और यहां उन्होंने समर सिंह व संगीतकार एडीआर को बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम बनारस के एडीआर म्यूज़िक ज़ोन में हैं। आप दर्शकों को यह गीत बहुत पसंद आया है जिसके बोल हैं “पहले ऐसा नहीं था जैसा आज हो गया, धोखा खा खा के मैं भी धोखेबाज हो गया”। इस सुपर हिट गीत का संगीत तैयार किया है ए डी आर ने। इस गीत को लगभग 20 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं। और एक और गीत “सारा जग मैं जीत गया, हार गया मेहरारू से।” बहुत पसंद किया गया जिसका म्यूज़िक भी ए डी आर ने कंपोज किया है। समर सिंह के भी बहुत सारे गाने एडीआर ने ही संगीबद्ध किया है। हाल ही में हिट हुआ गाना राजा जाई ना बहरिया भी एडीआर का ही बनाया हुआ गाना है। मेरी दिल से दुआ है कि एडीआर ऐसे ही हम भाईयों के लिए म्यूज़िक बनाते रहीए और जीवन को संगीतमय करते रहिए।”
आपको बता दें कि समर सिंह के एडीआर म्यूजिक जोन रिकॉर्डिंग स्टूडियो का उद्घाटन वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस के ओनर रत्नाकर कुमार ने हाल ही में किया था। समर सिंह भी अपने इस स्टूडियो को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं। खेसारी लाल यादव ने उनके स्टूडियो के बारे में इतनी अच्छी बातें कहीं इसके लिए उन्होंने खेसारी लाल यादव का दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि खेसारी भइया अपना कीमती समय निकाल कर मेरे स्टूडियो में आए।  उन्होंने इस स्टूडियो को दिल से दुआएं दीं, मेरे लिए यह गर्व की बात है।”

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img