Friday, November 8, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़सिंगर पवन पाठक  का गीत ''ले ले आईहा साड़ी बनारस वाली,, बना...

सिंगर पवन पाठक  का गीत ”ले ले आईहा साड़ी बनारस वाली,, बना लोगों की पसंद

 जनसागर टुडे
मुंबई – माना जाता है कि यूपी और बिहार में  एक से बढ़कर एक कलाकारों की भरमार है जिसके कारण  आज भोजपुरी  फिल्म जगत ने अपना एक अलग ही मुकाम बना रखा है ! ऐसे ही उन कलाकारों में भोजपुरी संगीत को अपना सब कुछ मानकर भोजपुरी सिंगर पवन पाठक अपनी किस्मत आजमाने उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ़ से मुंबई पहुंच गए ! मुंबई में नौकरी करने के साथ-साथ सिंगर पवन पाठक ने कई अच्छे गीत अपने स्वर में गाने का काम किया जिसे लोगों ने पसंद भी किया ! लेकिन अभी हाल में ही पवन पाठक द्वारा गाया हुआ एक गीत “ले ले अईहा साड़ी बनारस वाली,, शायद लोगों की कुछ खास पसंद बन गया जिसके कारण यह गीत लोगों के घरों में कुछ ज्यादा ही बजता हुआ दिखाई पड़ा ! इस गाने में गीत अश्वनी यादव एवं संगीत पंकज विश्वकर्मा द्वारा दिया गया है !अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय पवन पाठक ने भोजपुरी संगीत पसंद करने वाले श्रोताओं कूदते हुए कहा कि आप सभी लोग अपना प्यार मुझ पर इसी तरह से बनाए रखें जिससे कि मुझे अपने जीवन में और भोजपुरी संगीत को लेकर और भी ज्यादा सफलता मिल सके !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img