Wednesday, December 4, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRअन्नदाता के साथ पूरी समाजवादी और देश का हर नौजवान साथ खड़ा...

अन्नदाता के साथ पूरी समाजवादी और देश का हर नौजवान साथ खड़ा है शहाबुद्दीन सैफी

 जनसागर टुडे

साहिबाबाद -समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी शहाबुद्दीन सैफी ने कहा कि अन्नदाता के साथ पूरी समाजवादी और देश का हर नौजवान साथ खड़ा है ! अगर अन्नदाता रोड पर हैं तो आज केंद्र सरकार कुछ शर्म आनी चाहिए क्योंकि किसान धरती का सीना चीर कर उसमें अपना पसीना मिलाकर अनाज पैदा करता है ! आज  किसान से उसकी मर्जी से वह अपने खेत में क्या बोएगा ! उनका हक छीना जा रहा है क्योंकि किसान जमीन और आसमान का अनुमान लगाकर अपनी फसल बोता है ! मगर जब किसान के हाथ और दिमाग दूसरे के पास गिरवी रख दिया जाएगा तो वह एक मजदूर बनकर रह जाएगा और यह किसान के लिए तो घातक है ही और  85 लोगों के लिए भी घातक है जो लोग खुदरा सामान खरीद कर खाते हैं !  क्योंकि जब सरकारी मंडी खत्म हो जाएगी तो प्राइवेट वाले अपनी मर्जी से माल को मार्केट में बेचेंगे इसलिए आप सबसे हाथ जोड़कर विनती है कि आज किसानों की समस्या में उनका साथ दें क्योंकि कल मुसलमान निकला था आज किसान निकला है और कल नौजवान निकलेगा मगर होगा कुछ नहीं जब तक पूरा हिंदुस्तान नहीं निकलेगा !

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img