Friday, December 6, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRफंदे से लटकने से हुयी महिला की मौत

फंदे से लटकने से हुयी महिला की मौत

नोएडा:नोएडा के सेक्टर 100 स्थित एक सोसाइटी में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब यहा पर रहने वाली एक महिला ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी।आपको बता दे कि मूल रुप से गांव नयाबांस सैक्टर-15 नोएडा के रहने वाले दीपक रावत अपनी पत्नी कंचन(27)व अपने परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर 100 स्थित हंड्रेड विला सोसाइटी में रहते है।कुछ समय पहले पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुयी थी।जिसकी वजह से कंचन अपने मायके चली गयी थी।कुछ दिन पूर्व ही दीपक रावत कंचन को मायके से घर लेकर आया था।सोमवार रात दोनों के बीच में फिर एक बार झग़डा हुआ।कंचन इसी बात को लेकर नाराज थी।मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे कंचन ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।कंचन ने आत्महत्या करने से पहले अपने माता पिता को फोन कर दिया था।थाना सैक्टर-39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।इस मामले में कंचन के परिजनों ने  ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ बुधवार को दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया।पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली कंचन (27) को कल गंभीर हालत में नोएडा के एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उन्होंने बताया कि मृतका के पति दीपक रावत ने पुलिस को बताया था कि उनकी पत्नी ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। डीसीपी ने बताया कि इस मामले में महिला के परिजनों ने बुधवार सुबह थाना सेक्टर 39 में पति दीपक रावत सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि लड़की पक्ष का आरोप है कि शादी के समय से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे, अभी कुछ दिन पूर्व ही महिला के साथ इन लोगों ने मारपीट की थी जिसकी वजह से वह अपने मायके चली गई थी और कुछ दिन पहले ही ये लोग कंचन को मायके से ससुराल लेकर आए थे

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img