Wednesday, December 4, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRकिसान विरोधी विधेयक के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन

किसान विरोधी विधेयक के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया)ने किसान विरोधी विधेयक का विरोध करते हुए इसे वापस लेने और लागू नहीं करने की मांग राष्ट्रपति से की है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया)के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव  के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ने आज गुरुवार को कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए शारीरिक दूरी बनाकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इसे इस बिल को वापस लेने की मांग की।जिलाध्यक्ष हरेन्द्र भाटी एवं महानगर अध्यक्ष शिवराम यादव के नेतृत्व में डीएम को यह ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया है कि केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकारों की नीतियों से किसानों को गहरा आघात लगा है।इससे सिर्फ कार्पोरेट घरानों को फायदा होगा।खेती पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी।हरेन्द्र भाटी ने आरोप लगाया कि भाजपा किसानों से उनका मालिकाना हक छीन कर पूंजीपतियों को देना चाहती है।नए कृषि विधेयक से एम एस पी सुनिश्चित करने वाली मन्डिया ख़त्म हो जाएंगी किसानो को लाभ तो दूर उपज का उचित मूल्य नहीं मिलेगा। आशंका जताई है कि फसलों को आवश्यक वस्तु अधिनियम से बाहर किए जाने से आढ़तियों और बड़े व्यापारियों को किसानों का शोषण करना आसान हो जाएगा।किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएगा।मौके पर जिला अध्यक्ष हरेंद्र भाटी बब्बल,शिवमणि रोसा वरिष्ठ नेता,भूपेंद्र भाटी महासचिव,किशोर सिंह जिला सचिव,फिरोज खान उपाध्यक्ष, रहीसुद्दीन सरोज उपाध्यक्ष, मोती यादव सदस्य, विजयपाल यादव सचिव,शैलेश गर्ग कोषाध्यक्ष, रविंद्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img