Friday, December 6, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRजब देश आर्थिक बदहाली का दन्स झेल रहा हो मोदी जी अपने...

जब देश आर्थिक बदहाली का दन्स झेल रहा हो मोदी जी अपने झूठ और अहंकार मे क्यों कर रहे देश का पैसा बर्बाद ??

  •  जनसागर टुडे
गाजियाबाद –   के एन पाण्डेय (पूर्व प्रभारी )
चुनाव प्रचार समिति उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, लखनऊ ने कहा कि लौह पुरुष को नमन के दिन को मोदी जी ने गुजरात मे सरदार सरोवर के प्राचीर युनिटी ऑफ़ इण्डिया के मंच से अपने झूट और घृणित चेहरे को बेनकाब कर दिया, कि मै झूठ और घृणा, नफरत के शिवा कुछ नही दे सकता। देश को एकता और अखंडता का शंदेश देने के बजाय मोदी ने पुलवामा जैसे मुद्दे पर झूठ का सहारा लिया । पुलवामा काण्ड मे मोदी सरकार ने क्या खुलासा किया ? पुलवामा मे 300 KG RDX  कार मे कैसे पहुंचा,? अभी तक जाँच क्यों नही हो पाया ? लेकिन तब भी षणयंत्र के तहत 2019 के चुनाव मे सैनिको के शहादत पर वोट माँगा और आज भी सैकड़ो करोड़ खर्च कर बिहार चुनाव को हाथ से जाता देख कर पुलवामा केश को पाकिस्तान के साथ षडयंत्र के तहत बयान बाजी करा कर शैनीकों की शहादत और फर्जी राष्ट्र भक्ति के नाम पर वोट मांगना चाह रहे है। लेकिन बिहार की जनता के दिमाग मे रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा के साथ कोरोना काल मे 1000 से 1500 KM का वो भूख, प्यास से बिलखते पैदल चल कर अपने घरों का पलायन करते हुए जाना , फिर भी मोदी, योगी और नितीश सरकार के रवैये और उनके पुलिस के दंडों के मार को झेलना और बच्चो, महिलावो, बुजुर्गों एवं गोंद मे मासूमोँ का भूख प्यास से दम तोड़ देना उनके दिमाग मे अंकित है। तब भी कांग्रेस पुरे दम खम के साथ प्रवासी मजदूरों के लिये साधन, राशन,पानी और दवाए लेकर रोड पर सेवा कार्य मे जुडी थी । मोदी जी की सरकार ने बिहार वासियों को एक और लॉलीपॉप देदिया, जो कोरोना वैक्सीन अभी बनी ही नही उसे भी फ्री देने का वादा कर आए। जब की ऐसी वैक्सीन सरकर जनता को फ्री मे ही देती है। मोदी जी आज हजारों करोड़ लाइटिंग और फ्लावरिंग कर के अपने अहंकार, झूठ को सी प्लेन पर फर्राटे भर कर परोस रहे है । जब कि देश की आर्थिक स्थिति का बुरा हाल है, रोजगार, शिक्षा,सुरक्षा ICU मे दम तोड़ रहा है। बेटियोँ की सुरक्षा तार तार हुई पड़ी है। देश की सीमायें सुरक्षित नही है । किसान, नौजवान सभी बेहाल है। लेकिन मोदी ने इस कोरोना काल मे गरीब जनता की मदत के बजाय  8485 करोड़ का प्लेन लेकर आए लेकिन ए नही देखा कि हास्पिटलों मे लोग दवा, मास्क, और सेनेट्राईजर के लिये परेशान है। सरकार उसमे भी बड़े घटाले करने से बाज नही आरही । मोदी जी जनता अब आप को जान चुकी है । अब भाषण नही राशन से काम चलेगा । कब तक देश को झूठ के सहारे ले चलेगें ?
 मोदी जी मै मिडिया के माध्यम से अन्त मे जानना चाहता हूँ कि देश के टैक्स, GST, ऑइल, लिकर , कस्टम, एवं अन्य स्रोतो का पैसा कहां जा रहा है ? आप ने RBI से भारी लों लेलिया, सोना गिरवी रख दिया, वर्ल्ड बैंक से लोन लेने के बाद भी देश की सभी सरकारी कम्पनियों एवं उपक्रमों को बेचते या गिरवी रखते जा रहे है ? आप 70 साल के सभी विकसित एवं शृजीत कम्पनियो को क्यों 70 महिने मे नष्ट कर दिया ।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img