Wednesday, December 4, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनBB14 :ये 3 घरवाले हुए कप्तान बनने की रेस से बाहर

BB14 :ये 3 घरवाले हुए कप्तान बनने की रेस से बाहर

बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने के बाद शो ने रफ्तार पकड़ी है. कविता कौशिक बिग बॉस हाउस में आते ही कैप्टन बनीं. अब उनकी कैप्टेंसी खत्म होने वाली है. ऐसे में अब नए कैप्टन को लेकर फैसला होना है. इसके लिए बिग बॉस ने घरवालों को कैप्टेंसी टास्क बीबी वर्ल्ड टूर दिया है.

jst_news
jst_news

कौन बनेगा बिग बॉस हाउस का अगला कैप्टन?

इस टास्क में सभी घरवालों को रेड जोन के सदस्यों से अपने बैग बचाने हैं. टास्क में मौजूदा कैप्टन कविता कौशिक ने भी हिस्सा लिया है ताकि वे अपनी कैप्टेंसी को सुरक्षित रख सके. ये टास्क काफी अहम है क्योंकि इसमें रेड जोन के सदस्यों के हाथ में पावर है कि वे किसे घर का अगला कैप्टन बनाना चाहते हैं. इस टास्क से नैना सिंह, रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन आउट हो चुकी हैं. नैना का बैग निक्की तंबोली, रुबीना का बैग पवित्रा और जैस्मिन का बैग राहुल वैद्य ने खींचा.|

ये टास्क काफी मजेदार हो चला है. अब बाकी बचे सदस्यों में से कौन कैप्टन बनेगा, ये देखना मजेदार होगा. वैसे रेड जोन के सदस्यों ने फैसला किया है कि वो एजाज खान को घर का अगला कैप्टन बनाएंगे. उधर, बिग बॉस फैनक्लब पर एजाज खान के कैप्टन बनने की खबरें आ चुकी हैं. हालांकि सच क्या है इसका खुलासा बुधवार के एपिसोड में होगा. मालूम हो, एजाज शो के सबसे मजबूत सदस्यों में शुमार हैं.|

jst_news
jst_news

कंफर्म होने के लिए दिए गए टास्क में हारने की वजह से एजाज खान रेड जोन में थे. बाद में कैप्टन कविता की वजह से एजाज ग्रीन जोन में आ पाए हैं. पहले एजाज रेड जोन में होने की वजह से नॉमिनेट हुए थे. लेकिन क्योंकि अब वे ग्रीन जोन में आ चुके हैं तो वे नॉमिनेशन से सुरक्षित हैं.|

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img