Thursday, May 9, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRकवि नगर जोन में आयोजित जन चौपाल के बाद निरीक्षण के दौरान...

कवि नगर जोन में आयोजित जन चौपाल के बाद निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर भड़के नगर आयुक्त

जनसागर टुडे
गाजियाबाद – जन चौपाल के दूसरे दिन   नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा मुखर्जी पार्क बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया कवि नगर जोन में निगम के समस्त विभाग अध्यक्षों के साथ जन समस्याओं को सुना गया जिसमें पार्षद अमित डबास, पार्षद सोमवीर वार्ड 30,पार्षद वेदपाल वार्ड 42, तथा आरडब्लूए के पदाधिकारी उपस्थित रहे  आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने भी अपनी समस्याओं को नगर आयुक्त महोदय के समक्ष रखा !
विकास  मेहरोत्रा आरडब्लूए से गोविंदपुरम सी ब्लॉक की सीवर की समस्या नाले की समस्या प्रकाश व्यवस्था की समस्या के बारे में अवगत कराया गया !
शिकायत के क्रम में नगर आयुक्त द्वारा गोविंदपुरम का निरीक्षण किया गया जिसमें  प्रकाश विभाग, जल कल,  स्वास्थ्य विभाग विभाग के कई उपकरण खड़े मिले इस पर नगर आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को  चेतावनी देते हुए कड़े निर्देश दिए l पार्षद सोमवीर द्वारा तालाब सौंदर्यीकरण पार्कों में पेड़ पौधों की चटाई नाले की सफाई अतिक्रमण की समस्या को नगर आयुक्त महोदय के सामने रखा गया जिस पर नगर आयुक्त द्वारा संबंधित ठेकेदार हेमा कंस्ट्रक्शन हेमंत कंस्ट्रक्शन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही  के आदेश दिए गए ! पार्षद वेदपाल द्वारा भी अपनी समस्याएं रखी गई जिनमें सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति हेतु नगर आयुक्त साहब को अवगत कराया गया !
जन चौपाल में औद्योगिक बंधुओं ने भी हिस्सा लिया और समस्याओं के समाधान हेतु अपने सुझाव व योगदान के लिए आगे आए !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img