Sunday, April 28, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRआईपीएस वैभव कृष्ण की रिपोर्ट पर एसआईटी ने लगाई मोहर,दो आईपीएस के...

आईपीएस वैभव कृष्ण की रिपोर्ट पर एसआईटी ने लगाई मोहर,दो आईपीएस के खिलाफ हुयी एफआईआर

जनसागर टुडे
नोएडा।गौतमबुद्धनगर के तेज तर्रार और ईनामदार
पूर्व एसएसपी वैभव कृष्ण की मेहनत आज दस माह बाद रंग लाई है।भ्रष्टाचार के मामले में वैभव कृष्ण की ये एक बड़ी जीत है।आपको बताते चले कि दस महीने पहले वैभव कृष्ण ने जिस भ्रष्टाचार के मामले पर आगाज किया था आज वह अंजाम तक पंहुचा है।वैभव कृष्ण ने भ्रष्टाचार के मामले पाँच आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ सरकार को एक रिपोर्ट भेजी थी।
फ़िलहाल मेरठ विजलेंस ने दो आईपीएस अजयपाल शर्मा और हिमांशु कुमार और तीन पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज कर दी है।इसके साथ ही योगी सरकार अब दोनों आरोपी आईपीएस पर निलंबन की तैयारी कर रही है।दोनों के ऊपर
विजिलेंस में एंटी करप्शन एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।दोनों अधिकारियों पर ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए गड़बड़ी का आरोप है।इन सभी पर सरकारी अधिकारी को भ्रष्टाचार के लिए प्रेरित करने का आरोप है।सभी लोगों पर ‘प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट’ की धारा 8 और 12 में रिपोर्ट दर्ज की गई है।गौरतलब है कि नोएडा के एसएसपी रहे वैभव कृष्ण ने अजय पाल शर्मा और हिमांशु कुमार पर अपराधियों से साठगांठ करने व भ्रष्टाचार समेत तमाम गंभीर आरोप लगाए थे।योगी सरकार ने आरोपों की जांच के लिए डायरेक्टर विजिलेंस के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था।दिसंबर 2019 में एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को दी।इस रिपोर्ट में अजयपाल शर्मा और हिमांशु कुमार के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति की थी।शासन के निर्देश पर विजिलेंस ने इस मामले की जांच शुरू कर तथ्यों को जुटाते हुए रिपोर्ट तैयार की।इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है।अब ऐसा प्रतीत होता है कि पिछले नौ माह से सस्पेंशन झेल रहे वैभव कृष्ण को आज सुकुन की नींद जरुर आयेगी।आखिरकार उनकी ईमानदारी में एक खिताब और जुड़ गया।अब वैभव कृष्ण प्रदेश ही नहीं देश में अँगुलियों पर गिने जाने वाले अधिकारियों की फेहरिस्त में शामिल हो गये।जिन्होंनें अपना कैरियर दांव पर लगाकर इस नेक्सस का खुलासा किया।अब तो ये देखना है कि वैभव कृष्ण के आरोप सत्य निकलने के बाद सरकार को उनका सस्पेंशन कब खत्म करती है।यह अभी यक्ष प्रश्र बना हुआ है कि सरकार को ऐसे अधिकारी का मनोबल बढ़ाने के उपदेश से तुरंत बहाल करना चाहिए।ताकि फिर कई वैभव इस देश में पैदा हो।वरना अपना वैभव बचाने के लिए कोइ भी कृष्ण बनकर मैदान में नही आयेगा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img