Wednesday, October 22, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशथाना गुलावठी पुलिस द्वारा शातिर चोर को मय चोरी गये सामान के...

थाना गुलावठी पुलिस द्वारा शातिर चोर को मय चोरी गये सामान के गिरफ्तार किया गया।

थाना गुलावठी पुलिस द्वारा शातिर चोर को मय चोरी गये सामान के गिरफ्तार किया गया।
जन सागर टुडे संवाददाता राजीव अग्रवाल 
गुलावठी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बुलंदशहर द्वारा जनपद में चोरी/लूट जैसे जगन्य अपराधों पर अंकुश लगाए जाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकार सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने थाना क्षेत्र में जनपद के अन्य थाना क्षेत्र में चोरी की घटना पारित करने वाले वांछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु चलाई जा रही अभियान के तहत दिनांक 24.9.2025 को ग्राम कोटा में बकरा फार्म हाउस से कुल 18 पशु( बकरे )चोरी हुए व दिनांक 30.4.2025 ग्राम चिड़ावक में घर से पैसों में आभूषण चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त साजिद उर्फ चुमड़ा पुत्र इकरामुद्दीन निवासी ग्राम भमरा थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर उम्र करीब 30 वर्ष को मय चोरी गये सामान व चोरी किए पशु बकरे के साथ दिनांक 21.10.2025 को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त द्वारा पूर्व में घर से पैसों  व आभूषण चोरी करने के संबंध में थाना पर मु0अ0सं0 180 / 2025 धारा 305 बीएनएस व पशु बकरे चोरी के संबंध में मु0अ0सं0 447/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत है।
वर्तमान में अभियुक्त की गिरफ्तारी व  बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त धारा 317,,(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 
गिरफ्तारअभियुक्त–साजिद उर्फ चूमड़ा पुत्र इकरामुद्दीन निवासी ग्राम भमरा थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर उम्र करीब 30 वर्ष पर लगभग 50 मुकदमे कायम है।
बरामदगी में पाजेब सफेद धातु दो जोड़ी व एक जोड़ी बिछुए सफेद धातु व एक छल्ला सफेद धातु एवं दो सिक्के सफेद धातु एवं पांच बकरे एवं नगदी 3 लाख 88 हजार(3.88 लाख)।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह अपने सह अभियुक्तो के साथ मिलकर बकरे पशु व घरों में चोरी किया करता है। उक्त अभियुक्त काफी शातिर किस्म का अपराधी है। 
अभियुक्त के खिलाफ जनपद बुलंदशहर के अन्य थाना क्षेत्र में चोरी के अनेकों अपराध पंजीकृत हैं।
अभियुक्त को पकड़ने में थाना गुलावठी पुलिस टीम में थाना प्रभारी कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह, अति0 निरी0 हेम सिंह, व0उ0नि0 सरवर खान, उ0नि0 शिवम कुमार, उ0नि0 देवा सिंह,
मु0उ0नि0 मीनू सिंह, हेड कांस्टेबल 542 शमशाद, हेड कांस्टेबल 1195 अनिल कुमार, कांस्टेबल 2422 अजय सोलंकी, कांस्टेबल 2134 नवीन कुमार थाना गुलावठी शामिल थे।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img