जनसागर टुडे
आजमगढ़ तरवां / सूरज सिंह – देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आयोजित तरवाँ- परमानपुर स्थित १०० शैया संयुक्त चिकित्सालय तरवा पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत “स्वास्थ्य सेवा शिविर मेला” एवं “रक्त महादान” का उद्घाटन मे मुख्य अतिथि के रुप में…
मंजू सरोज(पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, भाजपा) एवं १०० शैया संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सक अधिक्षक
डा० आर० एस० मौर्य, और मुख्य चिकित्सक डा० गुलाबचंद, कार्यक्रम के संयोजक के रुप में श्रीप्रकाश सिंह , एवं मण्डल अध्यक्ष बृजेश सिंह , के सानिध्य में संयुक्त रुप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया।।
इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह , पूर्व मण्डल अध्यक्ष शिवाजी सिंह , मण्डल महामंत्री- ओमकार यादव , मण्डल महामंत्री श्रीकांत सिंह गोलू , मण्डल उपाध्यक्ष कृष्णानंद मिश्रा , मण्डल उपाध्यक्ष एवं आई०टी०सेल संयोजक- अजीत सिंह, सेक्टर संयोजक मनीष सिंह , सेक्टर संयोजक हरेन्द्र सिंह, बुथ अध्यक्ष- संतोष कुमार मिश्रा , बुथ अध्यक्ष- राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, बुथ अध्यक्ष- अरविंद मौर्या , सुरेश राम भाजपा, अजीत सिंह ‘गदाईपुर’ इत्यादि देवतुल्य गणमान्यो एवं प्रबुद्धजनों कि उपस्थिति रही ।।