Friday, August 15, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedशारदा सीबीएसई स्कूल, गनीपुर डगरहा, आजमगढ़ मे हर्ष उल्लास के साथ...

शारदा सीबीएसई स्कूल, गनीपुर डगरहा, आजमगढ़ मे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

जनसागर टुडे

आजमगढ़ मेहनाजपुर / सूरज सिंह – आजमगढ़ के तरवां ब्लॉक स्थित मेहनाजपुर के शारदा सीबीएसई स्कूल, गनीपुर डगरहा,  मे हर्ष उल्लास के साथ के साथ 79 स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।


मुख्य अतिथि श्री हरिहर नाथ पाठक (पूर्व प्रधानाचार्य)और डैरेक्टर अनिल सिंह (पूर्व प्रधान) के उपस्थिती मे ध्वजा रोहन हुआ। विशिष्ट अतिथि अमित शर्मा, निलेश यादव, आकाश सिंह और अजय मौर्य, प्रबंधक प्रज्जवल सिंह आकाश व अन्य लोग मौजूद थे
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक सिंह, सुप्रिया सिंह और प्रतिक्षा पाठक ने पूर्ण कराया |

सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ डैरेक्टर सर के अभीभाषण से हुआ और समापन प्रधानाचार्य उमेश चंद पांडेय सर के अभिभाषण से हुआ |
स्कूल के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे
सरजू सर, जितेंद्र सर, विकास सर, शुभम सर, मौया सर, रीना मैम, रीतिका मैम, अभिलाषा मैम, अनु मैम, साक्षी मैम, अंजलि मैम, अर्चना मैम, खुशबु मैम, राकेश सर, रवि, लालजीत, वीरेंद्र,इसराजी, आदि।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img