गाजियाबाद–
मां-बाप हो या नाना नानी या दादा दादी उस समय उनका सीना गर्व से फूल जाता है,जब उनका बच्चा उनका नाम रोशन करता है !

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल एवं समाजसेवी अजय गुप्ता की नातिन इशिता जिंदल,पुत्री ज्योति जिंदल,एवं उमेश जिंदल,ने जगन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज आईपी यूनिवर्सिटी मैं बीसीए की परीक्षा में क्लास ही नहीं पूरा स्कूल टॉप करके एक रिकॉर्ड बनाया,और गाजियाबाद का नाम रोशन किया,इसलिए कहते हैं विद्या की देवी सरस्वती जिसके घर में विराजमान होती है,उस घर में कभी दरिद्रता नहीं कदम रख सकती,इशिता जिंदल ने स्कूल टॉप करके,परिवार का ही नहीं,पूरे महानगर का मान सम्मान बढ़ाया,उसकी इस कामयाबी पर हम दिल की गहराइयों के इशिता जिंदल को दुआएं और प्यार देते हैं,और आशा करते हैं,भविष्य में वह महानगर का ही नहीं,देश का नाम भी ऊंचा करें