Monday, April 29, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़18वें रंग महोत्सव आरंगम के दूसरे दिन नाटक बेटी वियोग ने सबको...

18वें रंग महोत्सव आरंगम के दूसरे दिन नाटक बेटी वियोग ने सबको ख़ूब रुलाया

आजमगढ़ । शारदा टॉकीज में तीन दिवसीय रंग महोत्सव (आरंगम) 2024 के दूसरे दिन सूत्रधार संस्थान व संस्कृति विभाग भारत सरकार के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय रंग महोत्सव (आरंगम) के दूसरे दिन नाट्य संस्था संकल्प जिला बलिया की प्रस्तुति बेटी वियोग रही भोजपुरी के सेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर की अमरकृत रचना पर आधारित इस नाटक का निर्देशन रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने किया महान लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की अमर कृति बेटी वियोग उस दौर की कहानी है जिस दौर में उत्तर प्रदेश और बिहार में गरीबी और लाचारी के कारण बेटियों को बेचा जाता था । बेटी बेचने से जो पैसा मिलता था उससे लोग खेती किसानी करते थे ।‌

इस कुप्रथा को रोकने के लिए सरकार द्वारा शारदा एक्ट लाया गया लेकिन उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। भिखारी ठाकुर के इस नाटक ने लोगों को झकझोरा उन्हें अंदर से उद्वेलित किया । परिणाम यह हुआ कि लोगों ने बेटी बेचना बंद कर दिया और धीरे-धीरे यह कुप्रथा खत्म हो गई। लेकिन पूरी तरह से नहीं । पैसे के भाव में दहेज के कारण आज भी लोग बेमेल विवाह करने पर मजबूर होते हैं और बेमेल विवाह के कारण एक लड़की की क्या व्यथा हो सकती है

इस नाटक में दर्शाया गया है । परम्परागत लोक गीतों से सजा संगीत प्रधान नाटक बेटी वियोग आज भी किसी ना किसी रूप में मौजूद है। पात्र परिचय ट्विंकल गुप्ता लोभा रितेश पासवान चटक आनंद कुमार चौहान- बकलोल दुल्हा अनुपम पांडेय पंडित राहुल चौरसिया लड़के का पिता आयुषी तिवारी लड़की यश गुप्ता गोतिया कुमार धैर्य पंच जन्मेजय वर्मा लड़के का भाई खुशी चाची आदित्य समाजी रिया सखी शालिनी गुप्ता सखी गायन लकी पाण्डेय भाग्यलक्ष्मी नाल वादन सुभाष हारमोनियम दुबे जी संगीत निर्देशक कृष्ण कुमार यादव मिट्ठू मेकअप स्मिता पाण्डेय ट्विंकल गुप्ता कास्ट्यूम ज्योति मंच व्यवस्था अरविंद गुप्ता परिकल्पना और निर्देशन आशीष त्रिवेदी ।

हर साल की भांति इस साल भी सूत्रधार संस्थान आजमगढ़ द्वारा रंग महोत्सव आरंगम 2024 का आयोजन किया जा रहा है जो की प्रोफ़ेसर राज बिसारिया डॉ० कन्हैया सिंह को समर्पित है जिसमें जनपद व प्रदेश के विभिन्न लोक कलाकर नाटककारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जा रही है । कल अंतिम दिन दिनांक 22 मार्च को ममता पंडित के निर्देशन में दो नाटक साग मिट तथा पहलवान की ढोलक की प्रस्तुति होगी ।

सूत्रधार संस्था के अध्यक्ष डॉ० सी के त्यागी के द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र गमछा व पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया संस्था के सचिव वरिष्ठ रंगकर्मी अभिषेक पंडित ममता पंडित ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया प्रमुख रूप से उपस्थित रही डॉ० दीपक पाण्डेय डॉ० प्रियंका पाण्डेय डॉ० अर्चना सिंह डॉ० अलका सिंह अरुण मौर्य कंचन अंगद रंजित यादव सुमन आंचल विवेक पाण्डेय नम्रता पाण्डेय राघवी निखिल आशीष उपाध्याय सत्यम गोपाल हर्ष तथा जनपद के विभिन्न संस्था प्रमुख सदस्य समाजसेवी गणमान्य नागरिकगण आदि।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img