Friday, May 3, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRजीएसटी टीम की फिर डासना में छापेमारी ,व्यपारियो और चैयरमैन पति के...

जीएसटी टीम की फिर डासना में छापेमारी ,व्यपारियो और चैयरमैन पति के साथ हुई वार्ता

जनसागर टुडे

हमारा अभियान व्यपारियो को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा है:अमित श्रीवास्तव
उस्मान चौधरी/ डासना।

गाजियाबाद से सटे नगर पंचायत डासना में रविवार को एक बार फिर जीएसटी टीम पहुँची और कई जगहों पर छापेमारी की।जिसकी सूचना सुनकर ज्यादातर दुकानदारो ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी।वही जीएसटी टीम की खबर सुनकर डासना चैयरमैन पति हाजी आरिफ ने कुछ दुकानदार इखट्टे करके अधिकारियों के साथ वार्ता की।जिसमे अधिकारियों ने बताया कि वे लिस्ट के अनुसार क्षेत्र में आए है और ज्यादातर दुकानदारो का ब्युरा लेकर उनसे जानकारी जुटा कर उन्हें पंजीकरण लेने और सरकार द्वारा जीएसटी से मिलने वाले बीमे के लाभ बताए।जीएसटी अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि किसी भी दुकानदार को डरने की जरूरत नही है।और न ही अपनी दुकान बंद करने की जरूरत है।बस हमारा सहयोग करे और बिना डरे व्यपार करे।अमित श्रीवास्तव ने बताया कि फैक्टरी और ट्रेडर्ड को 40 लाख टर्नओवर का व्यपार करने और दुकानदारो को 20 लाख का टर्न ओवर पर जीएसटी पंजीकरण की आवश्यकता होती है।बाकी नियम से कार्य करे और सर्तक रहे।वही चैयरमैन पति हाजी आरिफ ने कहा कि कस्बे की जनता को डरने की आवश्यकता नही है।अधिकारी कोई भी आपको परेशान नही करेगा।जिस किसी के पास जीएसटी अधिकारी आए उन्हें अपना ब्युरा दे अगर आप जीएसटी की गेटेगरी में आते है तो जीएसटी अनिवार्य है अर्थात नही।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img