Thursday, May 2, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRमॉल में चल रहे बॉडी स्पा और मसाज पार्लर के खिलाफ व्यापारियों...

मॉल में चल रहे बॉडी स्पा और मसाज पार्लर के खिलाफ व्यापारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

जनसागर टुडे
गाजियाबाद- शहर में ऐसे कई नामचीन बड़े बड़े मॉल हैं जिनमें ऐसे स्पा सेंटर चलाए जा रहे हैं जहां पर देह व्यापार का कारोबार होता है ! ऐसे कारोबार के कारण उस मॉल का नाम बदनाम हो रहा है और उसमें दुकान लेकर अन्य कारोबार करने वाले अन्य कारोबारी भी परेशान हो रहे हैं ! ऐसे बदनाम हो रहे हैं मॉल के अंदर कोई भी पारिवारिक व्यक्ति बदनामी के डर से जाना नहीं चाहता जिसका नुकसान अन्य सभी व्यापारियों को भी होता है ! गाजियाबाद एवं खासकर जॉन सीना क्षेत्र के इंदिरापुरम और वसुंधरा में भी कई बड़े-बड़े मॉल में ऐसे देह व्यापार के कारोबार स्पा सेंटर के बहाने किए जा रहे हैं ! शहर के कुछ व्यापारियों ने गाजियाबाद में चल रहे कुछ स्पा सेंटर के विरोध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी को उन्हें बंद कराने एवं उन पर कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन दिया है ! पंचशील स्क्वायर मॉल क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद में चल रहे स्पा सेंटर के खिलाफ व्यापारियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए बताया गया कि उस मॉल में लगभग 450 दुकाने हैं जिनमें व्यापारी गण व्यापार करके अपना गुजर-बसर करते हैं। मॉल के अंदर कई गलत कारोबारी आ गए हैं जिनका दुकान नंबर LG 20. 236, 238, 305, 311A, 403,406 में बॉडी स्पा और मसाज पार्लर खुले हुए हैं, जिनकी आड़ में खुलेआम दे व्यापार का कारोबार कराया जा रहा है  जिसके कारण पंचशील स्क्वायर मॉल में ग्राहकों, महिलाओं और बच्चों का लगभग बंद हो गया है, जिसके कारण हमारे व्यापार पर और समाज पर बुरा असर पड़ रहा है और मॉल में अपराधी किस्म के लोगों का आना-जाना बढ़ गया है | पुलिस कप्तान से निवेदन करते हुए व्यापारियों ने कहा कि हम समस्त मॉल के व्यापारियों को इस प्रकार के लोगों से अपनी जान माल का डर लगा रहता है।
शिकायत करने वालों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद के अध्यक्ष संदीप बंसल, श्याम चौरसिया, रवि तिवारी, विपुल सिंह, नवीन, विकास त्यागी ,मोहित वर्मा, हरबंस ,प्रीत ,सुरेंद्र कुमार, संजय ,अंजलि ,चांद बाबू ,सौरभ और अन्य कई व्यापारी मौजूद रहे !
इंदिरापुरम में भी स्पा सेंटर की भरमार
यदि देखा जाए तो स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का कारोबार सिर्फ शहर में ही नहीं बल्कि ट्रांस हिंडन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंदिरापुरम ,वैशाली और वसुंधरा  के कई मॉल में धड़ल्ले साथ चलाया जा रहा है ! के बारे में स्थानीय पुलिस सब कुछ जानती है फिर भी उन पर हाथ डालने में कतराती है ! इंदिरापुरम के शक्ति खंड में स्थित वन होटल वन मॉल में भी इस तरह का ही माहौल बन चुका है जिसके कारण वहां पर दुकानदार धीरे-धीरे मॉल को छोड़कर पलायन करना शुरू कर चुके हैं ! डबल किराए के लालच में मॉल के संचालक ऐसे लोगों को दुकान दे देते हैं जो कि वहां पर जब कोई बड़ी घटना होती है तो ऐसे स्पा सेंटर चलाने वाले दुकानदार गायब हो जाते हैं जिन का सुराग तक स्थानीय पुलिस नहीं लगा पाती ! यदि मॉल के लोगों की माने तो वहां के स्थानीय पुलिस भी स्पा सेंटर को चलाने में अपना पूरा सहयोग कर रही है ! मॉल के अंदर स्पा सेंटर और मॉल के आखिरी मंजिल पर बने बड़े-बड़े ओयो के नाम वाले होटल सभी दुकानदारों के कारोबार को चौपट करने का काम कर रहे हैं ! यदि इन पर कारवाई ना हुई तो सिर्फ मॉल के लोग ही नहीं बल्कि आसपास के स्थानीय लोग भी बहुत जल्दी पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंचने की तैयारी कर चुके हैं !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img