Monday, May 6, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRकेंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद वीके सिंह ने लाभार्थियों को वितरण किया...

केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद वीके सिंह ने लाभार्थियों को वितरण किया 5 लाख रुपये तक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड

जन सागर टुडे
गाजियाबाद-
 शुक्रवार को गाजियाबाद के  सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. जनरल वी.के.सिंह  ने गाजियाबाद कलेक्ट्रेट में सेवा पखवाड़े के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड वितरित किया। इस कार्यक्रम में सम्बंधित अधिकारियों और लाभार्थियों की उपस्थिति रही। इस दौरान जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह ने फूलों के बुके भेंट कर एवं पौधे देकर केंद्रीय राज्य मंत्री व गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह का स्वागत और सम्मान किया !
खाद्य विभाग, श्रम विभाग और स्वास्थ्य विभाग के 20-20 जरूरतमंद लोगों को कार्ड वितरण किये गए। जिन अस्पतालों के द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन किया उनको और लाभार्थियों को माननीय सांसद जी ने प्रोत्साहित किया।  आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ   प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के द्वारा किया गया।  योजना के सफलता पूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हम सब मिलकर आयुष्मान भारत दिवस मना रहे हैं।इस योजना के अर्न्तगत सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना-2011 में चिन्हित गरीब परिवारों, मा० मुख्यमंत्री  आदित्यनाथ योगी  द्वारा ग्राम्य विकास विभाग द्वारा सर्वे में चिन्हित गरीब परिवारों के सदस्यों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5.00 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। केंद्रीय राज्य मत्री ने बताया कि हमारे भारत देश में इस योजना से 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में 01 करोड़ 66 लाख से अधिक परिवारों को इस आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड का होना आवश्यक है। जिसके लिये जनपद गाजियाबाद में 171 स्वास्थ्य इकाईयों पर शहर तथा ग्रामों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जन सुविधा केन्द्रों द्वारा भी निःशुल्क किया जा रहा है।
जनपद गाजियाबाद में 2 लाख 15 हजार परिवारों के 7 लाख 72 हजार सदस्यों को इस योजना में शामिल किया गया है। अन्त्योदय योजना के अर्न्तगत आयुष्मान कार्ड बनाने में जनपद गाजियाबाद पूरे उत्तर प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। जनपद गाजियाबाद में 7 सरकारी एवं 35 निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान योजना के मरीजों को भर्ती कर साधारण एवं गम्भीर बिमआरियों का ईलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। जनपद गाजियाबाद में अब तक 14 हजार लोग विभिन्न चिकित्सालयों में अलग-अलग बिमारियों के ईलाज के लिये भर्ती होकर लगभग 20 करोड़ रुपये का इस योजना के द्वारा लाभ ले चुके हैं।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img