Monday, April 29, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRनगर पालिका अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना ने किया सफाई व्यवस्था का औचक...

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना ने किया सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण

जन सागर टुडे
लोनी-
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में पालिका अधिशासी अधिकारी  कृष्ण कुमार भडाना द्वारा  प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक,नगर पालिका लोनी क्षेत्र के वॉर्ड नंबर 9,22,18,38 व 39 की सफ़ाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया,जिसमें नाले – नालियों की सफ़ाई, गलियों व मुख्य मार्गों की सफ़ाईऔर कूड़ा निस्तारण की स्थिति को देखा गया,उन वार्डों के सफ़ाई कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जाँच की गई है,कुछ एरिया की सफ़ाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई और जहाँ की सफ़ाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी,वहाँ पर संबंधित सफ़ाई सुपरवाइज़र व सफ़ाई कर्मचारियों को इस हेतु सख़्त रूप से निर्देशित किया गया,सफ़ाई सुपरवाइज़र द्वारा बताया गया कि इन वार्डों का एरिया बहुत बड़ा है ,जिसके सापेक्ष सफ़ाई कर्मचारियों की संख्या कम है,इस पर महोदय द्वारा बड़े वार्डों में सफ़ाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश ,सफ़ाई एवम् खाद्य निरीक्षक के दिये गये ।कूड़ा निस्तारण वाहनों की स्थिति सही नहीं मिली,जिस हेतु सफ़ाई निरीक्षक को ,संबंधित कम्पनी को चेतावनी देने के लिए निर्देशित किया गया।कर्मचारियों की उपस्थिति की जाँच की गई ,जिसमें चार वार्डों में 18 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये ,जिनकी जाँच कर,वेतन कटौती के आदेश महोदय द्वारा सफ़ाई निरीक्षक को दिए गए ।
           नगर विकास विभाग,उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार पालिका के समस्त 55 वार्डों में प्रातः 5 बजे 8 बजे तक फ़ील्ड में रह कर,सफ़ाई व्यवस्था व अन्य विकास कार्यों के सुपरविजन के लिए नियुक्त 11 अधिकारियों / कर्मचारियों की नियत समय में,फिल्ड में उपस्थिति की भी जाँच की गई,जिसमें 8 अधिकारी/कर्मचारी अपने नियत कार्य को अंजाम देते हुए, उपस्थित पाए गए,जो अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित थे,उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं ।सभी को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी और कर्मचारी उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कार्य करना सुनिश्चित करें ।
                इसके उपरांत पालिका अधिशासी अधिकारी महोदय द्वारा इंद्रापुरी एरिया के A Block पार्क व B ब्लॉक पार्क का निरीक्षण किया गया,जिसमें उपलब्ध सुविधाओं को देखा गया,उपस्थित नागरिकों से वार्ता की गई और उनसे और बेहतर क्या सुविधाएँ पालिका द्वारा दी जा सकती है ,इस संबंध में जानने का प्रयास किया गया,जिसमें नागरिकों द्वारा पार्कों में ओपन जिम लगवाने ,प्रकाश व्यवस्था हेतु हाई मास्ट लाइट लगवाने, फुटपाथ पर टहलने वाले व्यक्तियों के लिए स्ट्रीट लाइटें लगवाने,हाईटैक शौचालय व यूरिनल बनवाने तथा सुरक्षा के लिए पार्कों में CCTV कैमरे लगवाने व शीतल जल हेतु वॉटर कूलर की स्थापना,किए जाने की माँग की गई है ।कुछ पार्कों में खेलने को लेकर बच्चों के विवाद को देखते हुए इंद्रापुरी B ब्लॉक के ,एक पार्क को बच्चों के लिए समर्पित क्रिकेट ग्राउंड व फ़ुटबॉल ग्राउंड बनाने पर राय सामने आयी है,जिस पर कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं ।
    वार्ड नंबर 39 में स्थित रामेश्वर पार्क की दशा को देखते हुए उक्त पार्कों की बाउंड्री वॉल करने ,टहलने के लिए फ़ुटपाथ का निर्माण करने व लाइटें लगाने हेतु भी अनुरोध सामने आया,जिस पर कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश,संबंधित विभागों को दे दिए गए हैं ।इसी वार्ड में चल रहे निर्माण कार्यों को भी देखा गया,जिनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने और बॉटर लेवल के हिसाब से सड़क की ऊँचाई को ज़्यादा न उठाने के निर्देश भी संबंधित विभाग को दिया गये हैं ।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img