Thursday, May 16, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRफैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में यूपीएसआईडीसी के सहायक प्रबंधक धीरज...

फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में यूपीएसआईडीसी के सहायक प्रबंधक धीरज मिश्रा  गिरफ्तार

जनसागर टुडे

हापुड़।  थाना धौलाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है।इस विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस  मामले में यूपीएसआईडीसी के सहायक प्रबंधक धीरज मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने धीरज मिश्रा के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम व आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक भूकर  ने बताया कि धीरज मिश्रा पर आरोप है कि उसने लालच की वजह से गलत रिपोर्ट लगाई, तहसीलदार धौलाना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि थाना धौलाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री में दुर्घटना हुई थी जिसमे 13 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी थी,जो अवैध रूप से संचालित की जा रही थी, के असिस्टेंट मैनेजर द्वारा अनुचित लाभ प्राप्त करते हुए फर्जी रिपोर्ट लगाई गई थी और फैक्ट्री में अवैध रूप से चल रहे कार्य को छिपाया गया था, तहसीलदार धौलाना की तहरीर के आधार पर थाना धौलाना में असिस्टेंट मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अवैध रूप से चल रही इस पटाखा फैक्ट्री के मालिक व किरायेदार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img