जनसागर टुडे संवाददाता
हापुड़,/ गढमुक्तेश्वर सोमवार को विधानसभा चुनाव को लेकर सपा/रालोद गठबंधन के प्रत्याशी रविंद्र चौधरी ने गढमुक्तेश्वर के ग्राम बदरखा में जनसभा की जनसभा में सभी लोगों को विश्वास दिलाया कि चुनाव माहोल के दौरान लंबी कतार में सिर्फ साइकिल ही चलेगी ऊपर जनसभा के दौरान संपूर्ण गांव में दिखा सपा का सैलाब ग्राम बदरखा में लोगों ने बताया कि रविंद्र चौधरी को ही उम्मीदवार बनाएंगे। लोगों ने बताया कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए समाजवादी पार्टी को ही वोट देंगे। ग्राम बदरखा में लोगों ने सपा/रालोद गठबंधन प्रत्याशी रविंद्र चौधरी का जोरदार स्वागत भी किया । गठबंधन प्रत्याशी रविंद्र चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की जनता की एक-एक बोट यदि गलती से कहीं चली गई तो भविष्य में कहीं भी वोट डालने के लिए जगह नहीं मिलेगी।लोगो को सूचित कर कहा की।उत्तर प्रदेश में जो चुनाव हो रहे है। उन चुनाव का बहुत सोच समझ कर फैसला लेना है। पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी की लड़ाई है। बताया कि पार्टी ने विश्वास जमाते हुए मुझे खड़ा करा है। और बताया की क्षेत्र की जनता का संपूर्ण सहयोग मिल रहा है। और जनता से आग्रह कर बताया कि सबसे पहला मुद्दा है। उत्तर प्रदेश में सरकार बनाना है।और सरकार बनाने के बाद रुके हुए विकास के कार्य को आगे बढ़ाना है। जिसमे उपस्थित सपा/रालोद गठबंधन के प्रत्याशी रविंद्र चौधरी व उनके समर्थक मौजूद रहे।






