Friday, April 19, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमबिहारऔरंगाबादलोक गायक पवन बाबू ने की अश्लीलता वाले गानों पर रोक लगाए...

लोक गायक पवन बाबू ने की अश्लीलता वाले गानों पर रोक लगाए जाने की मांग

जन सागर टुडे
बिहार – भोजपुरी संगीत जगत में औरंगाबाद के एक ऐसे उभरते हुए लोक गायक पवन बाबू है जिनका हर गीत लोग पसंद कर रहे हैं ! भोजपुरी सिनेमा जगत में बढ़ती हुई अश्लीलता वाले गीत का विरोध करते हुए पवन बाबू ने कहा कि समाज में अश्लील गाने का बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है। समाज में द्वेष और गलत मानसिकता फैल रही है। अश्लील गानों की वजह से आम लोगों को भी काफी परेशानी होती है।  उन्होंने आम लोगों से भोजपुरी के माध्यम से अश्लीलता, कामुकता, राष्ट्रपिता और राष्ट्र के अपमान करने वालों को बढ़ावा नहीं देने की अपील किया।  ऐसे अश्लीलता वाले गीत पर रोक लगाने लिए लोक गायक पवन बाबू ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, संस्कृति मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, और सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार व कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री बिहार आलोक रंजन से निवेदन किया है । सोशल मीडिया एवं दैनिक जनसागर टुडे अखबार के माध्यम से पवन बाबू ने भोजपुरी फ़िल्म और गानों के माध्यम समाज में फैलाई जा रही अश्लीलता पर रोक लगाए जाने के लिए व कठोर क़ानून बनाएं जाने की मांग की है। लोक गायक पवन बाबू ने कहा कि भोजपुरी क्षेत्र का आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। महात्मा गांधी का चंपारण से सत्याग्रह की शुरुआत, भोजपुर की धरती के महान रण बांकुरे बाबू वीर कुंवर सिंह ने आज़ादी की लड़ाई में सर्वोच्च बलिदान, भोजपुरी भाषा के लोक नाटककार भीखारी ठाकुर और लोक गायक महेंद्र मिश्र की ख्याति देश- विदेश सर्वत्र फैली हुई है। यहां तक की हमारे प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की उत्पत्ति भोजपुरी माटी में रही है। भोजपुरी भाषा में अनेकानेक फ़िल्में बनी हैं, जो आज भी हमारे कानों में गूंजती हैं। लेकिन पिछले कुछ दशक में भोजपुरी फ़िल्म और विशेषकर उसके गानों में काफ़ी गिरावट आयी हैं। आज का भोजपुरी फ़िल्म और गाने अश्लीलता का पर्याय बन गया है। इससे युवा पीढ़ी के कोमल मन-मस्तिष्क पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।’ ऐसे अश्लील गाने गाने वाले कलाकारों से मेरा हाथ जोड़ कर निवेदन है कि ऐसे गाने गाकर भोजपुरी समाज को बदनाम ना करें क्योंकि जब भोजपुरी समाज बदनाम हो जाएगा तो सिर्फ आप ही नहीं बल्कि हम सब भी कहीं के नहीं रहेंगे !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img