Friday, May 17, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़ग्राम प्रधान मऊ परासीन कहिन..... ग्राम सभा के लोगों को मूलभूत...

ग्राम प्रधान मऊ परासीन कहिन….. ग्राम सभा के लोगों को मूलभूत सुविधाएं देना हमारा सर्वप्रथम लक्ष्य- निशा सिंह

जनसागर टुडे /सूरज सिंह

आजमगढ़- ब्लॉक तरवा के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा मऊ परासीन के नवनियुक्त ग्राम प्रधान निशा सिंह और उनके पुत्र चंद्रकांत सिंह उर्फ करिया सिंह से जब जनसागर टुडे के संवाददाता ने आगामी विकास कार्यों को लेकर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि ग्राम सभा के सभी लोगों को मूलभूत सुविधाएं देना हमारा सर्वप्रथम लक्ष्य होगा ! ग्राम प्रधान निशा सिंह ने कहा कि गांव में विद्यालय नाली खड़ंजा की समुचित व्यवस्था साफ सफाई तालाब का सौंदर्यीकरण विवाह स्थल तालाब के पास छठ घाट का निर्माण करना आंगनवाड़ी केंद्र एवं एक और सामुदायिक शौचालय के निर्माण के साथ-साथ अधूरे पड़े पुराने सभी कार्यों को हमें पूरा करना है ! ग्राम प्रधान निशा सिंह के पुत्र चंद्रकांत सिंह उर्फ करिया सिंह ने बताया कि गांव में बिजली के खंभों की हालत काफी जर्जर हो चुकी है जिसके कारण खतरा बना रहता है ! जर्जर हुए सभी बिजली के खंभों को बदलवा कर नए लगवाना ,पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था एवं प्रशासन द्वारा फंड उपलब्ध करवा कर रुके हुए सभी अधूरे कार्यो को पूरा करवाते हुए ग्राम सभा मऊ परासीन को विकास की ओर अग्रसर करना है ! यह ग्रामसभा हमारी है और ग्राम सभा में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति हमारे परिवार का सदस्य है ! इसलिए ग्राम प्रधान होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि हम गांव के लोगों की सुविधा की समुचित व्यवस्था करें ! ग्राम प्रधान निशा सिंह ने अपने ग्राम सभा केे लोगों से निवेदन किया है कि आप सब लोग अपना सहयोग और साथ हमारे साथ आशीर्वाद के रूप में बनाकर रखें ! आइए हम सब मिलकर ग्राम सभा के विकास में अपना योगदान करें और अपनी ग्राम सभा को सर्वश्रेष्ठ ग्राम सभा बनाएं !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img